BCCI को धोखा देने वाले खिलाड़ी को ICC ने दिया बड़ा इनाम, केन विलियमसन को नजरअंदाज कर सौंपा खास सम्मान

Published - 14 Apr 2023, 01:58 PM

बीच सीजन IPL छोड़ने वाले शाकिब अल हसन को ICC ने दिया बड़ा इनाम

शाकिब अल हसन: आईपीएल की फ्रेंन्चइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने शाकिब अल हसन को मिनी ऑक्शन 2023 में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें 1.5 करोड़ रूपयें की मोटी रकम देकर टीम से जोड़ा था। लेकिन, उन्होंने आईपीएस के 16वें सीजन से पहले ही केकेआर की टीम समेत बीसीसीआई को धोखा दे दिया था। लेकिन, इसी बीच इस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने एक खास पुरस्कार से सम्मानित किया है। आईए जाने है क्या है पूरा मामला इस लेख के जरिए।

शाकिब अल हसन बने प्लेयर ऑफ द मंथ

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मार्च 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शाकिब ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और यूएई के आसिफ खान को कड़ी टक्कर देते उन्हें पछाड़ दिया है।

बांग्लादेश की टीम घर में एक अलग ताकत बन चुकी है और इसका बहुत कुछ अनुभवी ऑलराउंडर के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण हुआ है। शाकिब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बांग्लादेश के लिए शानदार खेल खेलने वाले खिलाड़ी थे। शाकिब बांग्ला की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे।

शाकिब अल हसन का इग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश की श्रृंखला की एकमात्र जीत में, शाकिब ने 71 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली और इसके बाद मेजबान टीम की 50 रन की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। उनका फॉर्म टी20ई श्रृंखला तक चला। जहां बांग्लादेश ने पुरुष टी20 विश्व चैंपियंस पर 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। शाकिब ने तीन टी2 मैच में से प्रत्येक में एक-एक विकेट लिया। जबकि शुरुआती मैच में नाबाद 24 गेंदों में 34 रन बनाकर अपनी टीम के लिए खेल जीत दिलाई।

हेनरीट इशिम्वे बनी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ

रवांडा की युवा ऑलराउंडर हेनरीट इशिम्वे को मार्च 2023 की आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ काके खिताब से नवाजा गया है।उन्होंने पीएनजी जोड़ी सिबोना जिमी और रवीनी ओए को कड़ी टक्कर दी है। 19 साल की इशिम्वे पहले रवांडा के लिए करीब 50 टी20 मैच खेल चुकी हैं और एक बार फिर मार्च के दौरान अपने हरफनमौला कौशल की झलक दिखाई।

इशिमवे ने घाना के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के साथ नाइजीरिया क्रिकेट फेडरेशन महिला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। बल्ले से 22 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी के बाद, उन्होंने गेद से 4 ओवर में 4 रन खर्च कर 4 विकेट चटकए थे।

Tagged:

IPL 2023 Bangladesh Cricket ICC player of the month शाकिब अल हसन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.