शाकिब अल हसन ने फिर दिखाई गुंडा-गर्दी, भीड़ में घुस कर अपने ही फैन को जड़े लात-घूंसे, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shakib Al Hasan ने फिर दिखाई गुंडा-गर्दी, भीड़ में घुस कर अपने ही फैन को जड़े लात-घूंसे

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान (टेस्ट और टी 20) शाकिब अल हसन का विवादों से गहरा नाता है. शाकिब अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनका (Shakib Al Hasan) नाम विवादों में आ जाता है और वे आलोचना का शिकार हो जाते हैं. बावजूद इसके शायद शाकिब सुधरना नहीं चाहते हैं और इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

प्रमोशनल इवेंट में पहुँचे थे हसन

Shakib Al Hasan - 'Corona and my suspension have taught me to think differently about my life' | ESPNcricinfo

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के बड़े और लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. वे जहां भी जाते हैं उनके फैंस की भीड़ जमा हो जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी 20 जीतने के बाद शाकिब (Shakib Al Hasan) एक प्रमोशनल इवेंट में पहुँचे थे जहां उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जमा थे और उन्हें देखते ही बेकाबू हो गए.

फैन को जड़े लात घूंसे

Shakib Al Hasan Loses Cool Again! Bangladesh Captain Assaults Fan During Promotional Event with his cap, VIDEO - DNP INDIA

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जब प्रमोशनल इवेंट स्थल पर पहुँचे तो उन्हें देखने के लिए जमा हजारों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. सभी अपने फेवरेट स्टार के पास जाना चाहते थे. इतने में एक फैन शाकिब के पास पहुँच गया. होना तो ये चाहिए था कि शाकिब प्यार से उस फैन से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ जाते लेकिन फिर विवाद कैसे खड़ा होता. शाकिब ने उस फैन के साथ बुरा सुलूक किया और अपनी टोपी निकालकर उसे पिटने लगे. ये घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंग्लैंड को हराने का घमंड

Shakib Al Hasan ने फैन की कर दी पिटाई, वीडियो देखकर जानें कि स्‍टार ऑलराउंडर को गुस्‍सा क्‍यों आया? - Shakib Al Hasan beats a fan at promotional event as he tried

ऐसा लगता है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के सर पर टी 20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड को हराने का घमंड सवार है और इसी नशे में वे अपने फैंस के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं. बता दें कि वनडे सीरीज हारने के बाद शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 158 रन बनाकर 6 विकेट जीत अपने नाम की थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विकेट नहीं मिलने पर गुस्से से लाल-पीले हुए रोहित शर्मा, LIVE मैच में शुभमन गिल को बकी गंदी-गंदी गालियां

SHAKIB AL HASAN