एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से दुबई में होने वाला है. इस लीग में बांग्लादेश की टीम भी शामिल होगी. जिसका कमान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के हाथों में सौंपी गई है. ऐसे में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए अपनी ऑलटाइम इलेवन को चुना है. दिलचस्प बात तो यह है कि शाकिब ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 में खुद को भी जगह दे डाली है. इसके साथ ही उन्होंने भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और लंकाई खिलाड़ियों को भी इसमें जगह दी है. कैसी है उनकी चुनी गयी ऑलटाइम XI, डालते हैं इस पर एक नजर.
इन खिलाड़ियों को दी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट 11 में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सईद अनवर को चुना है. उनके अनुसार दोनों खिलाड़ियों की तुलना में कोई भी सलामी बल्लेबाज़ उनके बेहतर नज़र नहीं आता है. इसके अलावा उन्होंने क्रिस गेल को भी चुना है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए विश्व विख्यात हैं.
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली को दिया है. भले ही पिछले कुछ समय से कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनको ऑलटाइम इलेवन में शाकिब ने जगह दी है. टीम की कप्तानी का जिम्मा उन्होंने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी को दिया है.
टीम में शामिल दो आलराउंडर
शाकिब में टीम में दो आलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने अपनी बेस्ट XI में पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है. कैलिस एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हज़ार से ज्यादा रन और 550 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने खुद को ही टीम में चुना है. शाकिब अल हसन मौजूदा समय में एकदिवसीय रैकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर हैं. उनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 13 हज़ार से ज्यादा रन और 550 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.
गेंदबाज़ी के लिए इन खिलाड़ियों का चुनाव
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट 11 में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर पाकिस्तान के शानदार स्ट्राइक बॉलर वसीम अकरम को जगह दी है. जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट दर्ज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा भी इस बेस्ट XI में शामिल हैं. मैक्ग्रा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 949 विकेट दर्ज हैं जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक है.
स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो शाकिब (Shakib Al Hasan) ने टीम में सर्वकालीन महान खिलाड़ियों मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न को जगह दी है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में मुरलीधरन और वॉर्न 1000 विकेट से ज्यादा लेने वाले दो ही खिलाड़ी हैं. वॉर्न के नाम 1001 विकेट दर्ज है तो मुरलीधरन ने 1347 विकेट चटकाए हैं.
Shakib Al Hasan ने चुनी ऑलटाइम-XI
सचिन तेंदुलकर (भारत), सईद अनवर (पाकिस्तान), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत), जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका), एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम (पाकिस्तान), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।