SL vs BAN: श्रीलंका से मिली हार के बाद गेंदबाजों पर झल्लाए शाकिब अल हसन, खूब सुनाई खरी-खोटी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shakib Al Hasan - Post Match

SL vs BAN: 1 सितंबर की रात को दसुन शनाका की श्रीलंका और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला खेला गया। दोनो टीमों के बीच सुपर फोर में शामिल होने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन बाजी श्रीलंकाई टीम मार गई।

टीम ने विस्फोटक प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश टीम को 2 विकेट से मात दी। इस हार के साथ ही बांग्लादेश का एशिया कप 2022 का सफर खत्म हो गया। मगर यह हार भी कप्तान शाकिब को तोड़ नहीं पाई। वह अहम मुकाबला गंवाने के बाद भी प्रेरित नजर आए।

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद Shakib Al Hasan आए प्रेरित नजर

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम बल्लेबाजी में तो कमाल की रही, लेकिन गेंदबाजी में वो धमाल नहीं कर सकी जो उसको जीत दिला सके। इस वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा। वहीं, अहम इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"मुझे लगता है कि कुछ खराब ओवरों की वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा। आखिरी ओवर में श्रीलंका की टीम 8 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन चार गेंदों के चलते जीत हासिल कर ली। इससे पता चलता है कि हमने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो काफी लाजवाब रही। मुझे लगता है कि दासुन ने बहुत अच्छा किया।"

Shakib Al Hasan ने बताई मैच गंवाने की वजह

शाकिब

शाकिब (Shakib Al Hasan) ने बात को आगी बढ़ाते हुए कहा कि वह अपनी बनाई योजनाओं पर अमल नहीं कर पाए और इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली हार की वजह बताते हुए उन्होंने कहा,

"हम जल्दी विकेट लेना चाहते थे, मगर गेंदबाज अपनी योजना पर अमल नहीं कर सके और इसलिए स्पिनर ने आखिरी ओवर फेंका। पिछले छह महीनों में हमने अच्छा नहीं खेला है, हालांकि हम इन पिछले दो मैचों में प्रतिस्पर्धी रहे हैं। विश्व कप अब एक अलग चुनौती होगी, हमें सुधार करना होगा। हमें अपने फैंस के लिए खेद है, हम जहां भी जाते हैं हमें ऐसा शानदार समर्थन मिलता है।"

SHAKIB AL HASAN SL vs BAN Asia Cup 2022 SL vs BAN 2022