New Update
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। दो टेस्ट और तीन टी20 मैच के लिए बांग्लादेश टीम भारत दौरा करने वाली है। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट जगत में सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आई है। बांग्लादेश के भारत आने से पहले (IND vs BAN) एक खिलाड़ी पर मर्डर के आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से टीम मुश्किलों के घेरे में आ गई है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के भारत दौरे से पहले क्रिकेट में मची सनसनी
- टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस समय भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। हालांकि, कुछ प्लेयर्स बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
- इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी का नाम एक मर्डर केस से जुड़ गया है।
- इसकी वजह से टीम के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई है। दरअसल, पूर्व कप्तान शाकीब अल हसन के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया गया है।
पूर्व कप्तान पर लगे संगीन आरोप
- उनके अलावा अभिनेता फ़िरदौस अहमद और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी इस मामले में सामने आया है।बता दें कि शाकीब अल हसन और फ़िरदौस अहमद अवामी लीग के पूर्व सांसद रह चुके हैं।
- शेख हसीना के बांग्लादेश से भाग जाने के बाद अवामी लीग के नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है। मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने बीते गुरुवार शाकीब अल हसन, फ़िरदौस अहमद और शेख हसीना पर हत्या का इल्जाम लगाया है।
- मालूम हो कि शाकीब अल हसन और फ़िरदौस अहमद इस मामले के क्रमशः 28वें और 55वें आरोप हैं। रिपोर्ट्स के माने तो रुबेल 5 अगस्त को अदबोर में रिंग रोड पर हुई विरोधी मार्च का हिस्सा थे।
मर्डर केस से जुड़ा नाम
- रैली के दौरान कथित तौर पर किसी ने सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दीं। इस दौरान रूबेल की सीने और पेट में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, 7 अगस्त को उन्होंने अपने दम तोड़ दिया।
- शाकीब अल हसन पर लगे ये आरोप बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकते हैं। यदि यह मामला और गंभीर हो जाता है तो उन्हें भारत दौरे (IND vs BAN) से बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपनी ही कप्तानी में तैयार किया दूसरा ‘हिटमैन’, ODI में 250 रन जड़ने का रखता है दम
यह भी पढ़ें ‘वो बहुत डेंजर है….’ मैथ्यू हेडन ने बताया किस खिलाड़ी के दम पर भारत जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी