"हम उनसे रिक्वेस्ट करेंगे", T10 लीग के लिए MS Dhoni को आया बुलावा, किसी भी कीमत पर अपनी टीम के साथ चाहते हैं जोड़ना
Published - 16 Dec 2022, 07:49 AM

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान एमएस धोनी के विश्वभर में करोड़ों फैंस हैं। उन्हें खेलते देखना सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस भी चाहते हैं। इसी बीच अबू धाबी में हाल ही में आयोजित हुई टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क (Shaji Ul Mulk) ने एक बड़ा खुलासा किया है। टी10 लीग के आगाज से पहले किसी भी तरह वो माही को इस छोटी लीग से जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा है, आइये जानते हैं।
Shaji Ul Mulk T10 लीग के लिए MS Dhoni को करेंगे एप्रोच
एमएस धोनी ने लगभग एक दशक तक टीम इंडिया का नेतृत्व किया है। उनकी कप्तान में भारतीय टीम ने ODI और T20 विश्व कप सहित तीन प्रमुख ट्राफियां जीती हैं। लेकिन उन्होंने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसके बावजूद वह आईपीएल के जरिए क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने चार बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया गया। वहीं खबरें हैं कि आईपीएल 2023 उनका अंतिम संस्करण हो सकता है। ऐसे में टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क (Shaji Ul Mulk) ने उनके आईपीएल छोड़ने से पहले अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि वह अगले एमएस से को टी10 के लिए एप्रोच करेंगे। उन्होंने (Shaji Ul Mulk) कहा कि,
"हम एमएस धोनी को टी10 लीग के अगले संस्करण के लिए एप्रोच करेंगे। उनसे अनुरोध करेंगे कि वह अगले साल टी10 लीग में हिस्सा ले।"
ऐसा रहा है MS Dhoni का करियर
एमएस धोनी का नाम क्रिकेट जगत के सफल खिलाड़ी एवं कप्तानों में शुमार है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। इसके अलावा धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के 350 मुकाबले खेलते हुए 10773 रन बनाए हैं, जबकि 85 टी20 मैच में उनके नाम 1617 रन दर्ज है। वहीं, टेस्ट की 144 पारियों में उनके बल्ले से 4876 रन निकले हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर