"अब तीसरा भी जीतेंगे...", दूसरे ODI में जीतकर घमंड में चूर हुए वेस्टइंडीज के कप्तान, फाइनल से पहले भरी हुंकार

Published - 29 Jul 2023, 09:37 PM

"अब तीसरा भी जीतेंगे...", दूसरे ODI में जीतकर घमंड में चूर हुए Shai Hope, फाइनल से पहले भरी हुंकार

Shai Hope: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. जिसे वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप (Shai Hope) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच तको बड़ी आसानी से जीत. एक समय ऐसा लग रहा था कि 4 विकेट गिरने के बाद यह मैच भारत की ओर झुक सकता है. लेकिन शाईं ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अंत तक पकड़ बनाए रखी. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद कप्तान शाई होप ने बड़ा बयान दिया.

जीत के बाद Shai Hope ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नाबाद रहते हुए 63 रनों की मैच जीताऊं पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. शाई ने अंडर प्रेशर काफी बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले वनडे मिली हार के बाद शाई होप अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज दिखाई दिए थे. लेकिन उन्होने दूसरे वनडे मिली जीत के बाद अपनी टीम की तारीफ करते हुए पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

"जब तक मेरे योगदान से जीत मिलती है, मैं खुश हूं. जब चीजें कठिन होती हैं, तो आपको जल्दी से स्कोर करने के तरीके ढूंढने होंगे. इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, हमें दो खिलाड़ी मिले जिनसे मदद मिली. बहुत संतुष्ट हूं, लक्ष्य सीरीज में वापसी करना था. हमें एक और जीतना है और जोरदार वापसी करनी है.

हमें प्रयास करना होगा और आज हमने सही रवैया प्रदर्शित किया है, इसे सभी विषयों में दोहराने की जरूरत है. यह संपूर्ण प्रदर्शन था. हम बक्सों पर टिक करना चाहते हैं और अंतिम गेम में सही परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं.

वनडे सीरीज 1-1 से हुई बराबर

WI vs IND

वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार दिया है. जबकि मेजबान टीम को पहले मुकाबले में भारत के हाथों 141 रनों से करारी हार से सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

वहीं अब इस सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह टीम 2-1 से कब्जा जमा लेगी. अगर बारिश की वजह से मैच रदद होता तो 1-1 से बराबर हो जाएगी.

यह भी पढ़े: WI vs IND दूसरे वनडे के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

WI vs IND 2023 Shai Hope WI vs IND 2nd ODI