भारत से ODI सीरीज हारने के बाद शाई होप ने निकाली वेस्टइंडीज टीम की कमियां, बताया क्यों शुरू हुए बुरे दिन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत से ODI सीरीज हारने के बाद Shai Hope ने निकाली वेस्टइंडीज टीम की कमियां, बताया क्यों शुरू हुए बुरे दिन

Shai Hope: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 1 अगस्त को 3 वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनके इस प्लान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेहबाजी करते हुए पानी फेर दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाएं.

वहीं इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पिछा करते हुए वेस्टइंडीज की 151 रनों पर ढेर हो हई और 200 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने मंगलवार को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से गंवा दी. तीसरे ODI में मिली हार के बाद कप्तान शाई होप (Shai Hope) अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी.

lतीसरे ODI मे मिली हार पर Shai Hope ने तोड़ी चुप्पी 

publive-image Shai Hope

भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की …रनों पर ढेर हो हई और ..रनों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने साधारण प्रदर्शन किया.  विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स भी 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए,   कप्तान शाई होप 5,  शिमरोन हिटमायर 4 और कीसी कार्टी 6 रन बनाकर आउट हो गए. वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी पर कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

''जैसा कि मैं कहता रहता हूँ अपने अतीत को देखना बेहतरीन नजरियां हैं. हमने देखा कि पीछे का विकेट कैसा था और मुझे लगा कि हमने उन्हें काफी अच्छे से रोका. हम पीछे मुड़कर देख सकते हैं और कई चीजें बदल सकते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने शुरुआत में बॉलिंग से उन्हें कोई चुनौती नहीं दी. उस विकेट पर 350 रन का योग था लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. जब भी आप खेलें तो आपको विश्वास होना चाहिए कि आप जीत सकते हैं.  मैं इसी बात पर जोर देता रहता हूं. ''

वनडे और टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर होगी नजर

team india

विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. इन सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. वहीं 3 अगस्त से त्रिदानाद में 5 टी20 मैचों सीरीज खेली जाएगी. जिसकी कमान हार्दिक पाड्या के हाथों में है. पांड्या अपनी कप्तानी में इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेंगे. जबकि मेजबान इस प्रारुप में सीरीज जीतकर अपनी लाच बचाना चाहेंगी.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, ICC ने बदली 3 मैचों की तारीख, अब इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Shai Hope WI vs IND 3rd ODI