वेस्टइंडीज के फ्लॉप बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का घमंड, शतकों का रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में बजा दिया डंका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shai Hope becomes third fastest batter in odi cricket to hit 15 century leaving Virat Kohli behind

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज माना जाता है. अपने करियर की शुरुआत के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने रन कोहली के बल्ले से निकले हैं उतने रन किसी भी मौजूदा क्रिकेटर ने नहीं बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक भी लगाए हैं और ऐसा माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड अगर कोई बल्लेबाज तोड़ सकता है तो वो किंग कोहली ही हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के वनडे फॉर्मेट के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

शाई होप ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

Shai Hope

जिंबाब्वे में विश्व कप 2023 का क्वालिफायर मुकाबला खेला जा रहा है. 22 जून वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच मैच खेला गया जिसमें शाई होप (Shai Hope) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, शाई होप के वनडे करियर का ये 15 वां शतक था. ये शतक वनडे करियर की 105 वीं पारी में आया जबकि विराट कोहली के वनडे करियर का 15 वां शतक 106 ठी पारी में आया था. इस तरह वनडे में सबसे तेज शतक 15 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को शाई होप ने पीछे छोड़ दिया.

सबसे तेज 15 शतक किसके नाम

Babar Azam

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर की 83 वें पारी में 15 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हामिश अमला हैं जिन्होंने 86 पारियों में 15 शतक जड़े हैं. तीसरे स्थान पर अब शाई होप (Shai Hope) आ गए हैं. चौथे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और भारत के शिखर धवन हैं. दोनों ने  15 वनडे शतक लगाने के लिए 108 पारियां खेली हैं.

शाई होप का करियर

Shai Hope

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस समय आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. टीम के कई बड़े खिलाड़ी लीग क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं इसलिए टीम का स्तर भी पहले के मुकाबले काफी गिरा है और दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. टी 20 विश्व कप 2022 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

इसी बीच शाई होप (Shai Hope) वेस्टइंडीज के एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. मौजूद दौर में वनडे फॉर्मेट के कप्तान इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 110 वनड में 15 शतक और 22 अर्धशतक की सहायता से 4674 रन, 38 टेस्ट में 2 शतक और 5 अर्धशतक की सहायता से 1726, 19 टी 20 में दो अर्धशतक की सहायता से 304 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लगाई आग, लड़ाई को भड़काते हुए दिग्गज को बताया जलनखोर

Virat Kohli Shai Hope