''बस करो सूर्या...", सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख खुशी से पागल हुआ वेस्टइंडीज का दिग्गज, एक के बाद एक दागे कई ट्वीट

Published - 08 Jan 2023, 11:33 AM

Suryakumar Yadav

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में सूर्या ने 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोक 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन कूट डाले. इस पारी को देखने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप खुशी के मारे पागल से हो गए. उन्होंने एक बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए सूर्या से खास अपील की. उनता यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शाई होप ने Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी पर किया मजेदार ट्वीट

suryakumar yadav

एक तरफ जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 112 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहला मचा दिया. वह इस साल टी20 में पहला शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

वहीं सूर्या की पारी के बाद किसी और खिलाड़ी की सर्चा है तो वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) है. उन्होंने यादव की पारी पर एक के बाद एक मजेदार ट्वीट किए जो चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल जब सूर्यकुमार श्रीलंका के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे तो शाई ने पहला ट्वीट 7 बजकर 50 मिनट करते हुए लिखा- ''बस करो सूर्या.'' जी हां वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय श्रीलंकाई समर्थन यही सोच रहे होंगे कि सूर्या के कहर से कैसे बचा जाए क्योंकि हर गेंद सीमा रेखा के बाहर ही नजर आ रही थी.

धमाकेदार पारी पर Shai Hope ने धड़ाधड़ किए ट्वीट

Shai Hope
Shai Hope

एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव का बल्ला श्रीलंका खिलाफ गरज रहा था तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) एक बाद एक ट्वीट ठोके चले जा रहे थे.

पहल ट्वीट के बाद आठ मिनट बाद ही सूर्या के छक्के को देख शाई ने फिर ट्वीट कर लिखा- ''स्कूप सूर्यकुमार''. बात यही नहीं रूकी लगभग फिर 15 मिनट बाद शाई ने सूर्या की पारी खत्म होने के बाद लिखा- ''प्रशंसा स्वीकार करें सूर्या''.

यह भी पढे़: हार्दिक पांड्या ने एक जीत से तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, युवा टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

Suryakumar Yadav Shai Hope IND vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर