IPL 2026 के लिए शाहरुख खान करेंगें नए कप्तान का ऐलान, ये फ्लॉप खिलाड़ी संभालेगा KKR टीम की कमान!

Published - 17 Oct 2025, 09:00 AM | Updated - 17 Oct 2025, 09:04 AM

IPL 2026

IPL 2026: आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मालिक शाहरुख खान आईपीएल 2026 (IPL 2026) के शुरू होने से पहले अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

आईपीएल के इतिहास में तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस वक्त एक नया कप्तान ढूंढ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की IPL 2026 (IPL 2026) ऑक्शन से पहले ये खोज खत्म हो चुकी है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

IPL 2026 के लिए अपना कप्तान बदलने की तैयारी में Shahrukh Khan

आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। लेकिन उससे पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौपनी है। इसी वजह से लगभग सभी फ्रेंचाइजी एक बार फिर से अपनी टीम के रिटेन खिलाड़ियों के बारे में विचार कर रही हैं। इसी बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि शाहरुख खान भी अब अपनी टीम का कप्तान बदलने पर विचार कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। यही वजह है कि अब शायद ही उन्हें रिटेन किया जाए।

केएल राहुल को IPL 2026 के लिए मिला केकेआर की टीम से ऑफर!

आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 में खेलने वाले केएल राहुल को लेकर यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से कप्तानी का ऑफर मिला है। टीम के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस बार बिल्कुल भी आईपीएल के सीजन को हल्के में नहीं लेने वाले हैं। इसी वजह से कहीं ना कहीं राहुल को अपनी टीम में शामिल किये जाने पर विचार किया जा रहा है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से कप्तानी का ऑफर मिला है। अब देखना यह है कि इस बात पर कितनी सच्चाई है और क्या वाकई में ऐसा होने वाला है, क्योंकि रिपोर्ट तो उसी तरफ इशारा कर रही है।

यह भी पढ़ें : BCCI अध्यक्ष बनते ही मिथुन मन्हास का बड़ा फैसला, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने जिगरी को बनाया हेड कोच

कैसा है केएल राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की बात की जाए तो राहुल ने आईपीएल में कई टीमों की कप्तानी की है। लेकिन अपनी कप्तानी में वह कुछ भी खास नहीं कर सके हैं। राहुल ने आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स की भी कप्तानी संभाली लेकिन उनकी टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके।

लखनऊ की कप्तानी करने से पहले केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की टीम की भी कप्तानी की है लेकिन उनकी टीम को भी वह कभी ट्रॉफी नहीं जिता सके। ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उन्हें कप्तान बनना चाहते हैं तो यह फैसला कहीं ना कहीं गलत भी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली 20 टीमें हुई पक्की, भारत-पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया समेत इन देशों ने किया क्वालिफ़ाई

राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी की है।

आईपीएल 2025 के सीजन में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले।