Shahrukh Khan: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कैपिटल्स ने पीबीकेएस को 9 विकेट से मात दी है. पंजाब का प्रदर्शन डीसी के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. ऐसे में पंजाब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 115 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गया. टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. इस बीच तमिलनाडु के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
Shahrukh Khan ने लगातार कर रहे हैं निराश
Shahrukh khan flop show continues..https://t.co/YDLK0H6X4X
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) April 20, 2022
आपको बता दें कि तमिलनाडु के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए बखूबी जाने जाते हैं और वह एक कमाल के फिनिशर हैं. लेकिन इस सीज़न खान लगातार रन बनाने में असफल हो रहे हैं अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में शाहरुख के बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. जो कि टीम के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शाहरुख, खलील अहमद का शिकार होने से पहले 20 गेंदों में 12 रन ही बना पाए थे. इस दौरान खान का स्ट्राइक रेट 60 का था. जो कि अपने आप में एक शर्मिंदगी की बात है. लगातार यह सांतवा मुकाबला था जिसमें शाहरुख खान फ्लॉप हो गए. जब आज (20 अप्रैल) टीम की पारी लड़खड़ा गई थी, तो सबकी नज़रें खान पर टिकी हुई थी कि यह बड़ी पारी खेलकर टीम को इस मुश्किल परिस्थिति से निकालेंगे. लेकिन असलियत कुछ और ही थी.
पानी में जा रहे हैं पंजाब के 9 करोड़
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले सीज़न भी आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, और उन्होंने टीम के लिए पिछले साल कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी. जिसके चलते मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब ने शाहरुख खान को 9 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
लेकिन इस बार आईपीएल में शाहरुख बिलकुल फीके पड़ते नज़र आ रहे हैं. तो ऐसे कहने में कोई दो राय नहीं कि पंजाब के 9 करोड़ धीरे-धीरे पानी में जा रहे हैं. आने वाले मुकाबलों में पंजाब शारुख को ड्रॉप करने का बड़ा कदम भी उठा सकती है.