Shahrukh Khan Catch: आईपीएल का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
लेकिन उन्हें दूसरे से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. वहीं इस मुकाबले में बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से काफी उम्मीदे थी कि वह मैच को अच्छा फिनिश करेंगे. लेकिन उन्होंने पहली गेंद पर आते ही बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास किया. लेकिन उतनी बेहतरीन फिल्डिंग करते शाहरूख खान (Shahrukh Khan Catch) ने बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच लपका है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
Shahrukh Khan Catch बाउंड्री पर लपका शानदार कैच
क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के स्तर को काफी बेहतर किया है. क्योंकि टी20 प्रारूप में एक रन बचाना काफी मायने रखता है. किसी मैच में यह रन हार जीत के फासले में काफी मायने रखते हैं. वहीं लखनऊ में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसी फिल्डिंग का नजारा देखने को मिला.
हुआ कुछ यूं था कि 15नें ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) रबाडा की गेंद पर बड़ा प्रहार करते हुए सिक्स लगाने का पूरा प्रयास किया. उनके इस शॉट्स को देखने के बाद लग भी कुछ ऐसा ही रहा था कि गेंद 6 रन के लिए सीमा रेखा के बाहर चली चाएगी.
लेकिन डीप मिडविकेट पर तैनात शाहरूख खान (Shahrukh Khan Catch) ने सीमा रेखा पार रही इस गेंद को हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया हालांकि उन्होंने इस कैच को पकड़ समय असंतुलित हो गए और गेंद को हवा में उछाला फिर बाउंड्री से बाहर आए और सैकेड स्टेप में कैच को कैरी कर लिया. इस कैच के बाद पंजाब के खेमे में जोश का संचार हो गया और लखनऊ अब यहां से मुश्किल में नज़र आ रही है.
Superb catch at the boundary by Shahrukh Khan 👌#LSGvPBKS #LSGvsPBKS #PBKSvsLSG #PBKS #TATAIPL #TATAIPL2023 #IPL2023 #IPL23 #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/XDHd12zBc8
— Cricopia.com (@cric_opia) April 15, 2023
एक बार नहीं 2 बार किया करिश्मा
आज के मुकाबले में गेंद शाहरूख खान (Shahrukh Khan Catch) पीछा कर रही है. वह फिल्डिंग पर जहां तैनात होते हैं गेंद उनका पीछा करते हुए वहां पहुच ही जाती है. उन्होंने बाउंड्री पर एक बार दो बार अविश्वसनीय कैच पकड़ा है. शाहरूख ने आज के इस मुकाबले में 1 नहीं बल्कि 3 कैच लपके है. जिन्हें देखने के बाद कहा जा सकता है कि जो उन्होंने कर दिखाया है वह उतना आसान नहीं है.