शाहरुख से लेकर शाहिद तक,,, WPL 2024 की ओपनिंग सेरमनी में इन 6 सितारों ने जमकर किया धूम-धड़ाका, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शाहरुख से लेकर शाहिद तक... WPL 2024 की ओपनिंग सेरमनी में इन 6 सितारों ने जमकर किया धूम-धड़ाका, आलीशान जश्न का VIDEO वायरल

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आगाज हो गया है। बॉलीवुड के सितारों की धमाकेदार परफ़ोर्मेंस के साथ डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) की शुरुआत हुई। कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी डांस परफ़ोर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी में रोमांच का तड़का लगा दिया। इन दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करते हुए दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस दी। तो आइए जानते हैं किस बी-टाउन एक्टर ने किस टीम को सपोर्ट किया है?

WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बी-टाउन के सितारों के डांस का तड़का

कार्तिक आर्यन ने किया इस टीम को सपोर्ट

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत कार्तिक आर्यन की धमाकेदार डांस परफ़ोर्मेंस के साथ हुई। इस दौरान वह गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करते नजर आए। उन्होंने हिट फिल्मों के गानों पर डांस किया। पहले वह 'भूल-भुलैया-2' के टाइटल ट्रैक पर थिरकते दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पति, पत्नी और वो और सोनू के टिटू की स्वीटी के फिल्म के गानों पर भी परफ़ोर्मेंस दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए आई सिद्धार्थ मल्होत्रा

दूसरा पेरफ़ॉर्मेंस 'शेरशाह' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का रहा। दिल्ली के मुंडे ने अपनी लोकल टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट किया। अपनी परफ़ोर्मेंस की शुरुआत उन्होंने डेब्यू मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 'मुंडा कुकुड़े कमाल दा' के गाने से की। फिर वह अपनी सुपर हिट फिल्म शेरशाह के 'रातां लम्बियां...' गाने पर झूमते नजर आए। इसके बाद उन्होंने 'बार-बार देखो' के सॉन्ग 'काला चश्मा'में परफ़ॉर्म किया।

टाइगर श्रॉफ ने किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का समर्थन

तीसरा परफ़ोर्मेंस टाइगर श्रॉफ का रहा, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करने के लिए मंच पर आए। उन्होंने अपनी फिल्मों के कई गानों पर डांस किया। सबसे पहला परफ़ोर्मेंस उनका हीरोपंती फिल्म के 'मेरे नाल तू विसल बजा' पर रहा। इसके बाद उन्होंने 'घुंघरू टूट गए' और 'जय-जय शिवशंकर' पर कमर ठरकाई।

इस टीम के सपोर्ट में उतरें वरुण धवन

बी टाउन के एक्टर वरुण धवन ने यूपी वॉरियर्स टीम का समर्थन किया। उन्होंने अपनी हालिया फिल्म भड़िया के गाने 'तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे' पर परफ़ॉर्म किया। इसके अलावा 'वीडी' मैं तेरा हीरो के 'तेरा ध्यान किधर है' सॉन्ग पर भी उन्होंने डांस किया। इसके बाद 'सारी नाइट बेशर्मी...'और स्ट्रीट डांसर 3 के 'मुकाबला' गाने पर भी वरुण धवन ने प्रदर्शन किया।

शाहिद कपूर ने किया मुंबई इंडियंस का सपोर्ट

पांचवां परफ़ोर्मेंस बॉलीवुड जगत के 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने वाले शाहिद कपूर का रहा। उन्होंने पिछले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का सपोर्ट किया। बाइक में बैठकर उन्होंने धांसू एंट्री की और मंच पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'शानदार' के गाने 'शाम शानदार' पर डांस किया। फिर दर्शक 'जब वी मेट' फिल्म के नगाड़ा बाजे गाने पर झूमते दिखे।

शाहरुख खान की परफ़ोर्मेंस ने लगाए चार-चांद

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और शाहिद कपूर की परफ़ोर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन अंत में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने अपनी डांस परफ़ोर्मेंस से सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली। उन्होंने 'पठान' के सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस किया। फिर 'जवान' मूवी के 'रमैया वस्तावैया' पर भी उनका प्रदर्शन देखने को मिला। अंत में सभी टीमों के कप्तानों को स्टेज पर बुला और उनकी साथ तस्वीर खिंचवाकर शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी का समापन किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shahrukh Khan WPL 2024