शाहरुख खान ने शतक लगाने के बाद कही ऐसी बात, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे पंजाब किंग्स के फैंस

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shahrukh Khan

तमिलनाडु के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ एक बहुत ही शानदार पारी खेली है, जिसके चलते वह क्रिकेट जगत में काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. शाहरुख ने मुश्किल परिस्थिति में आकर तमिलनाडु के लिए पारी को बखूबी से संभाला और अपना पहला रणजी ट्रॉफी शतक भी लगाया. जिसके चलते उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है. ऐसे में अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है.

Shahrukh Khan ने खुद को लेकर दिया बड़ा बयान

Shahrukh Khan

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और तमिलनाडु के मुकाबले में दिल्ली ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 452 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने अपने 5 विकेट महज़ 162 रन पर ही खो दिए. फिर बल्लेबाज़ी करने आए शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जिन्होंने टीम की पारी को बहुत अच्छी तरह से संभाला और इसी के साथ रणजी ट्रॉफी का अपना पहला शतक भी जड़ा.

26 वर्षीय शाहरुख खान ने शनिवार को दिल्ली के खिलाफ 148 गेंदों पर 194 रन की एक बहुत ही गज़ब की पारी खेली है, जिसमें शाहरुख ने 10 छक्के भी जड़े हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने इंडियन एक्सप्रेस से एक इंटरव्यू में कहा कि,

“सीमित ओवरों के क्रिकेट में, मेरा काम टीम के लिए खेल को खत्म करना है, और रेड बॉल क्रिकेट में भी ऐसा ही है। हम दबाव में थे, और मेरा काम टीम को स्थिति से बाहर निकालना था."

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आगे कहा कि,

“व्यक्तिगत आंकड़े मेरे लिए बहुत मायने नहीं रखते. मेरा काम टीम को 452 के स्कोर को पार कराना था, यही लक्ष्य था. मुझे खुशी है कि मैं टीम को पहली पारी की बढ़त तक ले जा सका. जितना अधिक मैं टीम की सफलता के लिए प्रयास और योगदान करूंगा, उस प्रक्रिया में मेरे व्यक्तिगत लक्ष्य भी प्राप्त होंगे."

भारतीय टीम में चयन होने का बताया अनुभव

Shahrukh Khan

हाल ही में हुई वेस्टइंडीज़ के साथ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे, जिसके चलते पहले मुकाबले में तमिलनाडु के आक्रामक बल्लेबाज़ शाहरुख खान को टीम में शामिल किया गया था. टीम में चयन होने को लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा,

"यह स्पेशल था. जब टीम की घोषणा की गई, और मैंने देखा कि मेरा नाम नहीं था, तो मैंने कहा, 'ठीक है, चलो रणजी ट्रॉफी की तैयारी करते हैं. लेकिन जब भारतीय टीम में चयन होने की खबर आई, तो मैं एक ही समय में स्तब्ध और खुश था."

इसके अलावा शाहरुख खान को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें 9 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ एक बार फिर जोड़ लिया है. खान का बेस प्राइस इस मेगा नीलामी में 40 लाख रुपये था. पंजाब के साथ-साथ चेन्नई और कोलकाता ने भी मेगा ऑक्शन के दौरान शारुख खान में काफी रुचि दिखाई थी.

Shahrukh Khan Ranji trophy IPL 2022 IPL Mega Auction 2022