IPL 2021: 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी जो शाहरूख खान पर लगा सकती हैं बड़ा दांव

Published - 28 Jan 2021, 06:15 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने से पहले नीलामी को लेकर हर किसी की निगाहें शाहरूख खान जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं, जो इस समय लगातार शानदार प्रदर्शन करके चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए आने वाले महीने में 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है.

हालांकि फैंस की निगाहें सभी फ्रेंचाजियों पर टिकी हुई हैं, कि आखिर कौन सी टीम किस पर दांव खेलती हैं. ऐसे में इस खास रिपोर्ट के जरिए हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे तमिलनाडु के खिलाड़ी शाहरूख खान की बात करेंगे, जिन पर नीलामी के दौरान ये 3 बड़ी टीमें दांव खेल सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल-शाहरूख खान-IPL

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे सीएसके टीम की, जो शाहरूख खान पर बड़ा दांव खेल सकती है. दरअसल चेन्नई ने अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में केदार जाधव, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम डाला है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि टीम को एक युवा खिलाड़ी की आवश्यकता हो सकती है.

फिलहाल इस समय शाहरूख सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 17.18 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 127.31 का है. तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए उनके बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की भी बरसात हुई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके इस साल के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो शाहरूख खान अब तक कुछ पारियों में नाबाद भी लौटे हैं.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, 25 साल के इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ने के लिए सीएसके की टीम बड़ा दांव खेल सकती है. इससे पहले साल 2020 में भी उन्हें ऑक्शन में शामिल किया गया था, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल-शाहरूख खान-IPL

नीलामी से पहले ही सभी फ्रेंचाइजियो ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में आरसीबी ने भी इस साल ऑक्शन के आयोजन से पहले 10 खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. जिसमें शिवम दुबे जैसे युवा और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

ऐसे में आरसीबी एक ऐसे युवा बल्लेबाज की तलाश में जरूर होगी जो तेजी से टीम के लिए रन बना सके. इस समय जिस तरह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरूख खान का प्रदर्शन देखा जा रहा है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आरसीबी उन पर नीलामी के दौरान बड़ा दांव खेल सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल-शाहरूख खान-IPL

आखिरी नंबर पर बात करते हैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम की, जिनकी तरफ से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. पंजाब ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल से लेकर करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

फिलहाल इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद पंजाब भी एक युवा बल्लेबाज की तलाश में होगी. ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे शाहरूख खान को लेकर नीलामी के दौरान पंजाब टीम सोच-विचार कर सकती है.

26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शाहरूख खान ने नाबाद 40 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने 14 जनवरी को ओडिशा के खिलाफ 18 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि यह नीलामी के बाद ही पता चलेगा, लेकिन उम्मीद है कि उन पर पंजाब दांव खेल सकती है.

Tagged:

आईपीएल 2021 शाहरूख खान