भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभालने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ना पड़ा। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें टीम के साथ जोड़ा था, जिसके बाद उनके नेतृत्व में टीम चैंपियन बनने में सफल रहे।
लेकिन अब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटर राइडर्स से अलग हो चुके हैं। वहीं, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के शादी के फ़ंक्शन में शाहरुख खान की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से मुलाकात हुई तो बॉलीवुड स्टार काफी भावुक दिखे।
Gautam Gambhir से गले मिले शाहरुख खान
- 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में दोनों की शादी हुई, जिसमें देश विदेश की महान हस्तियों ने शिरकत की।
- भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए। वह अपनी फैमिली के साथ वहां पहुंचें। इस बीच उनकी मुलाकात अपनी पुरानी आईपीएल टीम के सह मालिक शाहरुख खान से हुई।
- इसके बाद दोनों के बीच ब्रो-रोमांस देखने को मिले। दोनों एक-दूसरे से भावुक होकर गले मिलते नजर आए। मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहरुख खान के बीच अच्छी तालुकत हैं।
"Some bonds are forever" ... Truly 💜 The way SRK is hugging Gambhir 🥺🥺 emotional right now , I will miss GG in KKR 😭 sooooo much !#AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/us1eEessxz
— Madhumita Bhattacharya (@Gautian_Madhu) July 14, 2024
Gautam Gambhir ने बनाया था कोलकाता को पहली बार चैंपियन
- सात साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम के मेंटर की भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
- इसके चलते केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालने की वजह से गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपनी राह जुदा करनी पड़ी।
- मालूम हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की चैंपियन पहली बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में बनी थी। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर टीम को ट्रॉफी दिलाई।
श्रीलंका दौरे पर होगा Gautam Gambhir के कार्यकाल का आगाज
- बता दें कि जुलाई की शुरुआत में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच के पद के लिए चुना था। उनके कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका दौरे पर होगा।
- 27 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बाद तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये श्रृंखला खत्म हो जाने के बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें: जय शाह के आगे झुका पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान! इस शहर में होंगे भारत के मैच