शाहरुख खान ने खोज निकाला गौतम गंभीर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, अब इस वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को बनाएंगे KKR का नया हेड कोच

Published - 28 Jul 2025, 02:43 PM | Updated - 28 Jul 2025, 02:44 PM

Shahrukh Khan Has Found Perfect Replacement For Gautam Gambhir Now He Will Make This World Winning Captain New Head Coach Of KKR 1

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पिछले साल की विनर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर कुछ खास नहीं रहा। सीजन की शुरुआत ही केकेआर को तीसरी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने की शुरुआत से हुई थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर टीम ने अपने सफर की शुरुआत की थी। लेकिन टीम ने सीजन को 8वें नंबर के पायदान पर खत्म किया था।

लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अगले सीजन के पहले ही टीम को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। उन्होंने टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सटीक रिप्लेसमेंट खोज लिया है। ये दिग्गज अपनी टीम को विश्व कप भी जिता चुका है। अब केकेआर फ्रैंचाइजी इसी वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान के इशारों पर चलने वाली है।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni के लाडले की इंग्लैंड सीरीज में एंट्री करवाएंगे Gautam Gambhir? 1 ही मैच में फिफ्टी और 4 विकेट लेकर काटा बवाल

ये दिग्गज करेगा Gautam Gambhir को रिप्लेस

Shahrukh Khan Has Found Perfect Replacement For Gautam Gambhir Now He Will Make This World Winning Captain New Head Coach Of KKR

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार अपनी कप्तानी में खिताब जिताया है, तो उनकी ही कोचिंग के दौरान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शाहरुख खान की टीम केकेआर ने अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती थी। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपने साथ शामिल कर लिया, तो गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं।

अब अगले आईपीएल सीजन से पहले शाहरुख खान ने अपनी टीम केकेआर के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर का हेड कोच बनाया जा सकता है। इयोन मोर्गन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन भी केकेआर के लिए ही खेला था और टीम को फाइनल में लेकर गए थे।

विश्व विजेता कप्तान लेगा Gautam Gambhir की जगह

जैसा कि हमने आपको बताया कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं। इसी के साथ ही पूर्व खिलाड़ी की गिनती विश्व के दिग्गज कप्तानों में भी होती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में ही इंग्लिश टीम को वनडे विश्वकप 2019 में जीत दिलाई थी। इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन ने अपने देश के लिए 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।

इस दौरान खिलाड़ी ने 16 टेस्ट मैचों में 2 शतक और तीन अर्धशतक के साथ में 700 रन, 248 वनडे में 14 शतक और 47 अर्धशतक के साथ ही 7701 और 115 टी-20 मुकाबलों में 14 हाफ सेंचुरी के साथ ही 2458 रन बनाए हैं। उनके पास 83 आईपीएल मैचों का अनुभव है। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 अर्धशतक बनाए हैं।

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट1670030.4354.7723
वनडे248770139.2991.161447
टी20 अंतरराष्ट्रीय115245828.58136.17-14
आईपीएल83140522.66122-5

आखिरी आईपीएल सीजन में रहे केकेआर का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग में इयोन मोर्गन ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइजर्स के लिए खेला था। उन्होंने 83 आईपीएल मैचों में 1405 रन बनाए हैं। वो साल 2011 और साल 2013 में केकेआर का हिस्सा रहे हैं। वहीं, इसके बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम के साथ खेले हैं।

वहीं, इसके बाद एक बार फिर से वो केकेआर की टीम का हिस्सा रहे हैं। जहां पर खिलाड़ी ने साल 2020 और साल 2021 में केकेआर टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन केकेआर के लिए खेला है।

ये भी पढ़ें- Harshit Rana के चक्कर में गौतम गंभीर ने चढ़ाई धोनी के लाडले की बलि, इंग्लैंड से वापस भेज दिया भारत

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर