Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें इंजरी हुई थी. जिसके बाद से वो अभी तक भारतीय टीम में कमबैक नहीं कर सके हैं. अब कब तक उनकी वापसी होगी अभी तक इसे लेकर भी किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चयनकर्ताओं की सिरदर्दी बढ़ी हुई है. लेकिन, इस बीच एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी सामने आया है, जो उनकी जगह ले सकता है. आखिर कौन है ये प्लेयर आइये जानते हैं.
ये खिलाड़ी हो सकता है Hardik Pandya का खतरनाक रिप्लेसमेंट
दरअसल, जिस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. आपको बता दें कि घरेलू टी20 में शाहरुख खान का दबदबा है. यही वजह है कि आईपीएल में उन्हें महंगी बोली मिलती है. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें भी 9 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया था. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले शाहरुख की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में इस खिलाड़ी को एक बार फिर अच्छी रकम मिलेगी.
घरेलू क्रिकेट में शाहरुख खान का प्रदर्शन
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ-साथ शाहरुख खान का भी ऐसा ही प्रदर्शन है. वह भी उन्हीं की तरह परफॉर्म करते हैं. घरेलू क्रिकेट में शाहरुख खान के प्रदर्शन की बात करें तो शाहरुख ने विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में 42.16 की औसत से 253 रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली और 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. . शाहरुख ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को SMAT चैंपियन बनाया.
आईपीएल में ऐसा शाहरुख खान का प्रदर्शन
अगर ऑलराउंडर शाहरुख खान के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें पहली बार 2021 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स टीम ने शामिल किया था और वह लगातार 3 सीजन तक पंजाब के लिए खेल चुके हैं. शाहरुख खान ने अपने आईपीएल करियर में खेले 33 मैचों की 31 पारियों में 134.81 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 20.29 की औसत से 426 रन बनाए हैं.