तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का प्रदर्शन पिछले 1-2 सालों में काफी शानदार रहा है. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में अपनी जगह बनायी थी. पंजाब ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालाँकि ऑक्शन से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया है. उनके पिछले प्रदर्शन और उनकी हार्ड हिटिंग की काबिलियत को देखते हुए IPL 2022 Auction में उनके ऊपर बड़ी बोली लग सकती है.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शाहरुख़ खान
शाहरुख़ (Shahrukh Khan) ने अपने पिछले साल के फॉर्म को इस साल भी जारी रखा और मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mustaq Ali Trophy) के फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. शाहरुख जब क्रीज़ पर आए तो उनकी टीम को 17 गेंदों में 36 रन की जरूरत थी और उन्होंने अकेले 15 गेंदों में 33 रन बनाकर अपनी टीम को अवश्विसनीय जीत दिला दी.
उसके बाद विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में भी उन्होंने काफी धूम मचाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 42.16 की औसत और 186.01 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक भी लगाए. फाइनल में भी उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन की धुआंधार पारी खेली.
फिनिशर के रूप में देख रहे हैं फैन्स
घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर मशहूर होने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के मुताबिक़, वो जब क्रिकेट से दूर होते हैं, तो भी वो वह गेंद पर प्रहार करने के बारे में ही सोचते हैं। उनका मानना है कि अगर आप पहली ही गेंद से आक्रमण कर सकते हैं, तो 10 गेंद तक रूकना ही क्यों है? वह कहते हैं,
"अगर आपको लगता है कि आप पहले ही गेंद पर गेंदबाज को छक्का मार सकते हैं, तो बस मार दो, इतना सोचना ही क्यों है."
शाहरुख़ (Shahrukh Khan) को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बतौर रिज़र्व खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लोग उन्हें भविष्य में एक बेहतर फिनिशर की भूमिका में देख रहे हैं. फिनिशर की भूमिका के बारे में शाहरुख़ ने बताया,
इस भूमिका के लिए आपके दिमाग में स्पष्टता होना बहुत जरूरी है. आपके पास गेंदें कम होती हैं और रन बनाने का मौका भी कम होता है. इसके अलावा आउट होने का जोखिम हर गेंद पर होता है, लेकिन अगर आप दिमाग से स्पष्ट हैं, तो आपको अपने खेलने की तकनीक में अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है. फिनिशर का रोल मुझे चार साल पहले 2018 के घरेलू सत्र में मिला था, जब तमिलनाडु की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में सिर्फ नंबर छह की जगह खाली थी.
मेरी शारीरिक बनावट पहले से ही मजबूत है: शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) , टीम के पूर्व महान कप्तान और दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना आदर्श मानते हैं. शाहरुख़, धोनी की ही तरह अपनी दमदार भुजाओं के दम पर लम्बे लम्बे छक्के लगाते है. हालाँकि उनके मुताबिक वो भुजाओं से ज्यादा रनिंग पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा,
मेरी शारीरिक बनावट पहले से ही मजबूत है, इसलिए मैं जिम से अधिक रनिंग पर ध्यान देता हूं. मुझे लगता है कि रनिंग आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. जिम में मैं बस इतना समय बिताता हूं, जितना क्रिकेट के लिए जरूरी है. इसके अलावा मैं नेट्स में समय बिताना पसंद करता हूं, क्योंकि नेट्स में सबसे अधिक तैयारी होती है. जो आप नेट्स में खेलते हो, वही मैच में भी लागू करते हो.
शाहरुख़ (Shahrukh Khan ने इसके अलावा यह भी बताया कि, कोई भी आईपीएल टीम उनकी फेवरेट नहीं है. जो भी टीम उन्हें नीलामी के दौरान अपने साथ जोड़ेगी. वो उसके लिए अपना शत प्रतिशत देंगे.