फाइनल से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जीत लिया श्रीलंकाई फैंस का दिल, गिफ्ट में जर्सी देकर अपनी तरफ खींचा लोगों का ध्यान, देखें VIDEO
Published - 11 Sep 2022, 03:10 PM

SL vs PAK: कहते हैं खेल इंसानों को तोड़ता नहीं जोड़ता है, कुछ ऐसा ही नजारा श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला है। आज यानि 11 सितंबर की रात को श्रीलंका और पाक एशिया की खिताबी जंग के लिए मैदान में है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें एशिया के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से उतरी है। वहीं फाइनल मुकाबले की इस गर्मागर्मी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने श्रीलंका के कट्टर फैन को अपनी जर्सी गिफ्ट कर सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है।
Shahnawaz Dahani ने श्रीलंकाई फैन को गिफ्ट की जर्सी
शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) मौजूदा समय में उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से है जो खेल के अलावा आपने अंदाज से भी फैंस का मनोरंजन करना बखूबी जानते हैं। चाहे विकेट के बाद उनका सेलिब्रेशन हो या अपने चाहने वालों का दिल रखना शाहनवाज इन मामलों में बिल्कुल पीछे नहीं रहते है। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले शाहनवाज दहानी बाउंड्री पर फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान श्रीलंका के चर्चित दिव्यांग फैन गयन सेनानायके को अपनी जर्सी गिफ्ट करी है। हालांकि उनके आसपास पाकिस्तान के समर्थक भी मौजूद थे। लेकिन दहानी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए गयन के साथ फ़ोटो खिंचवाई और हाथ भी मिलाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं है Shahnawaz Dahani
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में हांग-कांग के खिलाफ मैच के बाद शहनवाज दहानी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें चयन के दायरे से बाहर कर दिया गया था। लेकिन फाइनल से पहले वे फिट हो चुके हैं लेकिन टीम के संतुलन और मोहम्मद हसनैन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है। जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपने जौहर दिखाते हुए 9 ओवर के ओवर के खेल तक आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलियन की राह लौटा दिया है। हालांकि अभी भानुका राजपक्षे और हसरंगा क्रीज पर मौजूद है।
Tagged:
SL vs Pak 2022 Shahnawaz Dahani Asia Cup 2022 SL vs PAK srilanka cricket team