एशिया कप 2023: टीम में जगह नहीं मिलने पर ट्विटर पर सीनियर खिलाड़ी ने निकाली भड़ास, तो बोर्ड ने सुनाई सख्त सजा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023: टीम में जगह नहीं मिलने पर ट्विटर पर सीनियर खिलाड़ी ने निकाली भड़ास, तो बोर्ड ने सुनाई सख्त सजा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. दरअसल, जगह न मिलने पर एक खिलाड़ी ने अपना गुस्सा बोर्ड पर निकाला है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको विस्तार से बताते है.

Asia Cup 2023 से पहले मचा बवाल

Shahnawaz Dahani Pakistan's Shahnawaz Dahani

दरअसल, जिस खिलाड़ी को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है वह कोई और नहीं बल्कि शाहनवाज दहानी है. इस खिलाड़ी (Player) ने टीम में जगह न मिलने पर अपना गुस्सा निकाला है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने ट्विटर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के लिस्ट-ए करियर का रिकॉर्ड शेयर किए हैं.

इस रिकॉर्ड में नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी जैसे कई खिलाड़ी हैं. हालांकि, इस सूची में दहानी का नाम गायब है. लिस्ट में अपना नाम न देखकर दहानी ने राशिद लतीफ पर अपना गुस्सा निकाला.

शाहनवाज दहानी ने किया रीट्वीट

Shahnawaz Dahani

शाहनवाज दहानी ने राशिद लतीफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं हैं.' इस पर लतीफ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. लेकिन फिर दहानी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि किसी भी पत्रकार और क्रिकेट विश्लेषक में इतनी हिम्मत नहीं है कि चयनकर्ताओं को उनके आंकड़े दिखा सके और उनसे सवाल पूछ सके. शाहनवाज दहानी ने लिखा, 'एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने चयनकर्ताओं से सवाल पूछने या ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत तक नहीं की.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शाहनवाज दहानी का ये रवैया पसंद नहीं आया है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पीसीबी ने उनके रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. बता दें कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Player) ने अब तक 2 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं.

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम

ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज

PCB asia cup 2023 Shahnawaz Dahani