भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए 2 खूंखार खिलाड़ी, इन युवाओं ने किया रिप्लेस

Published - 12 Sep 2023, 05:52 AM

shahnawaz dahani and zaman khan replace naseem shah and haris rauf after ind vs pak match

IND vs PAK: सोमवार (11 सितंबर) को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है। मालूम हो मैच के दौरान पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट से जूझ रहे थे। इसको लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है।

पाकिस्तान टीम को एक साथ लगे दो बड़े झटके

मालूम हो भारत के खिलाफ (IND vs PAK) मैच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस मैच में सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की। वह सिर्फ पहले ही दिन गेंदबाजी करने आये। दूसरे दिन वह मैदान में दिखाई ही नहीं दिए। वहीं नसीम शाह अपने पूरे ओवर ही नहीं डाल सके। उन्होंने सिर्फ 9.2 ओवर फेंके। हालांकि पाकिस्तान टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नसीम और रऊफ गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच से पहले फिट हो जाएंगे।

लेकिन फिर भी उन्होंने जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है। जिस तरह से दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये दोनों ही मैच विनर टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह वर्ल्ड कप 2023 भी है जो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान मैनेजमेंट किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा।

IND vs PAK मैच के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़े 2 खिलाड़ी

Zaman Khan

मालूम हो भारत के खिलाफ (IND vs PAK) मैच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस मैच में सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की। वह सिर्फ पहले ही दिन गेंदबाजी करने आय। दूसरे दिन वह मैदान में दिखाई ही नहीं दिए। वही नसीम शाह अपने पुरे ओवर ही नहीं दाल सके। उन्होंने सिर्फ यहां 9.2 ओवर फेंके। हालाकि पाकिस्तान टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नसीम और रऊफ गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच से पहले फिट हो जाएंगे। लेकिन फिर भी उन्होंने जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है।

पीसीबी ने जारी किया ऑफिशियल बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, "अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरती गई है. मेडिकल टीम इन दोनों पर नजर रखेगी. अगर हैरिस या नसीम अगले सात दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं, तो टीम प्रबंधन एशियाई क्रिकेट एसोसिएशन तकनीकी समिति से एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी का अनुरोध करेगा।"

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर टीम इंडिया

इस बीच भारत से मिली हार के कारण पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सूची में भारत पहले स्थान पर है, उसके बाद श्रीलंका है। दिलचस्प बात यह है कि भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान तीनों टीमों के पास 2 अंक हैं। हालांकि अंक तालिका में स्थिति नेट रन रेट के हिसाब से तय की गई है।

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। तब 357 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बना लिए थे। इसके बाद नसीम और रऊफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ सके। इसलिए मैच वहीं रोक दिया गया और भारत जीत गया।

ये भी पढ़ें : सुरेश रैना की इस बात से रोहित शर्मा को लग सकती है मिर्ची, ईशान किशन पर बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

IND vs PAK asia cup 2023 Zaman Khan Naseem Shah Haris Rauf pakistan Shahnawaz Dahani
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर