PCB पर फूटा शाहिद अफ्रीदी का गुस्सा, इस खिलाड़ी को ODI टीम में शामिल करने पर जताई नराजगी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शाहिद अफरीदी का पाकिस्तान टीम से उठा भरोसा, IND vs PAK मैच पर दे दिया चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने अपनी ही टीम पर सवाल खड़े किए हैं। शाहिद पाकिस्तान सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के अध्यक्ष के फैसलों से नराज नजर आए हैं। उन्होंने टीम के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम को सामा टीवी पर सवेरा पाशा के शो 'गेम सेट मैच' के दौरान ऐसी हरकत न करने की चेतावनी भी दी। शाहिद अफरीदी के मुताबिक पीसीबी की चयन समिति के गलत फैसलों की वजह से अच्छे होनहार युवा लड़कों का करियर समय से पहले खत्म हो जाता है।

अफ्रीदी का PCB पर फूटा गुस्सा

mohammad haris

दरअसल, हाल ही में वेस्टइंडीज की सरजमीं में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए मोहम्मद हारिस ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। लेकिन वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहें। जहां पहले वनडे में हारिस को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, वहीं बाकी दो मैचों में वह असफल रहे। दूसरे वनडे में हारिस की पारी का अंत छह रनों पर हुआ, जबकि तीसरे वनडे में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

ऐसे प्रदर्शन के बाद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने मोहम्मद हारिस के टीम में सिलेक्शन को लेकर सवाल किए और पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर्स को जमकर फटकार लगाई। शाहिद की राय में, पाकिस्तान सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम के फैसले मूर्खतापूर्ण हैं। सामा टीवी पर सवेरा पाशा के शो 'गेम सेट मैच' पट सिलेक्टर्स के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए अफरीदी ने पीसीबी से एक सवाल पूछा कि,

यह एक मूर्खतापूर्ण फैसला था। मैं रमीज राजा से यह नहीं कहूंगा, लेकिन अगर मोहम्मद वसीम सुन रहे हैं तो मैं उनसे कहूंगा कि इस तरह के कदम न उठाएं। आप वनडे के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों कर रहे हैं जिसने दो टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया हो? क्या पाकिस्तान की कैप हासिल करना इतना आसान है? 

युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के हक में हैं SHAHID AFRIDI

SHAHID AFRIDI SHAHID AFRIDI

शो पर आगे बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे उनके खेल में निखार आएगा। बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने कहा,

"मैं युवा खिलाड़ियों को शामिल करने का समर्थन करता हूं, लेकिन कम से कम उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने दो। आपके पास सरफराज और रिजवान भी हैं। ऐसा नहीं है कि रिजवान का क्रिकेट खत्म हो गया है और इस वजह से आप किसी और खिलाड़ी को लेकर आए हैं।"

अपकि जानकारी के लिए बता दें कि 21 वर्षीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पांच पीएसअल मैच में 186.51 ले स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे, इसमें एक अर्धशतक भी शमिक है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में हारिस ने 23 मुकाबलों में 34.0 ले औसत से 544 रन जोड़े हैं। इस दौरान हारिस का स्ट्राइक रेट 101.68 का रहा है।

Shahid Afridi Shahid Afridi Latest Statement Shahid Afridi latest news