Shahid Afridi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इन दिनों अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रही है. लेकिन टीम की आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. टीम में अभी भी कप्तानी, सलामी बल्लेबाजी जैसे मुद्दों पर बहस जारी है. इस बीच इन मुद्दों पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के सर्वाधिक विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अहम बयान दिया है.
इन खिलाड़ियों को मिले ओपनिंग का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और साईम अयुब ने पारी की शुरुआत की थी. नए कप्तान शाहीन अफरीदी के इस कदम को सकारात्मक समर्थन नहीं मिला है. इस विषय पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि टी 20 में साईम अयुब (Saim Ayub) के साथ मोहम्मद रिजवान को नहीं बल्कि फखर जमान (Fakhar Zaman) को पारी की शुरुआत करनी चाहिए. ये दोनों आक्रामक हैं और इन्हें खासकर साईम को अपनी क्षमता साबित करने का पूरा मौका मिलना चाहिए.' बता दें कि बाबर आजम जब तक कप्तान थे तब इस फॉर्मेट में वे मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करते थे लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण ये दोनों सवालों के घेरे में थे.
कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान टीम में कप्तानी को लेकर भी बहस जारी है. इस मुद्दे पर भी पत्रकारों से बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि, अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान रखने का फैसला मेरे हिसाब से ठीक नहीं है. बोर्ड को तीनों फॉर्मेट में किसी एक खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए और उसे 3 साल मौका देना चाहिए. नए कप्तान के लिए इतना समय जरुरी है. उपकप्तान की कोई जरुरत नहीं है.
उसे समय दें
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की करारी हार के बाद टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज की भी जमकर आलोचना हो रही है और उन्हें हटाए जाने की मांग जोरों पर है लेकिन शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस मुद्दे पर भी अपनी अलग राय रखते हैं. उन्होंने कहा कि, हफीज ने पाकिस्तान के लिए अच्छी क्रिकेट खेली है उसे इस खेल का की बेहतर समझ है. सिर्फ दो सीरीज से उनकी क्षमता को न आंके. मेरे ख्याल में उसे आगे मौका मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां