पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) विवादों की वजह से कई बार लाइमलाइट में आ चुके हैं। अफरीदी और विवादों के बीच गहरा रिश्ता है। वहीं, एक बार फिर शाहिद अफरीदी अपने विवाद के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से पंगा ले लिया है। अफरीदी ने बीसीसीआई को खुलेअम धमकी दी है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
एक बार फिर अफरीदी ने BCCI से लिया पंगा
दरअसल, पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के समय से ही केपीएल हमेशा से ही चर्चाओ में रहा है। वहीं, केपीएल को लेकर पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बीसीसीआई को धमकी दे दी है। अफरीदी समेत पाकिस्तान में पैदा हुए बड़े खिलाड़ी लीग में खेलते हैं। केपीएल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर केपीएल में भाग नहीं लेने के लिए दबाव बनाने के लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा था।
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, अफरीदी (Shahid Afridi) को अब केपीएल-2 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। ऐसे में उनसे पूछा गया कि वह इस लीग को लेकर बीसीसीआई को क्या संदेश देना चाहेंगे? जिसका जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, “बीसीसीआई को मेरा एक ही संदेश है कि केपीएल 2 हो रहा है।”
BCCI ने कभी नहीं दिया KPL को महत्त्व
बता दें कि, बीसीसीआई ने कभी भी केपीएल पर घास नहीं डाली है। हालांकि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट पर आपत्ति जताई है। इसकी वजह यह है कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में खेला जाता है और पीओके को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद रहा है।
पिछले साल बीसीसीआई के आपत्ति जताने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स सहित विदेशी खिलाड़ियों ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अफरीदी को मुंह तोड़ जवाब देता है या नहीं!