“बाबर को शाहीन का साथ देना चाहिए था...” टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के बाहर होने पर शाहिद अफरीदी ने कप्तान पर निकाली जमकर भड़ास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shahid Afridi takes a dig at Babar Azam after Pakistant ruled out from T20 World Cup 2024

Shahid Afridi: टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का सफर खराब रहा. टीम ने मेगा इवेंट में उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से पाकिस्तान को सुपर 8 में भी जगह नहीं मिल सकी. खराब प्रदर्शन के बाद पाक टीम को चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हो रहा है, जो इस टीम को खरी खोटी सुना रहे है. शाहिद अफरीदी ने भी अब पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का ठीकरा बाबर आज़म पर फोड़ा है.

Shahid Afridi का बड़ा बयान

  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)ने हार का ठीकरा फोड़ते हुए बाबर की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि शाहीन अफरीदी से बाबर को कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा
  • अगर शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर फैसला हो चुका होता और आप कह चुके होते कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे, तो मुझे लगता है कि बाबर आजम को कप्तानी के मामले में शाहीन का समर्थन करना चाहिए था और पीसीबी को कहना चाहिए था कि 'नहीं, अगर आपने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हम उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि शाहीन लंबे समय से मेरे साथ खेल रहे हैं.
  • अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है और चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हां मैं उनका समर्थन करूंगा और उनकी कप्तानी में खेलूंगा”

एक सीरीज़ के बाद छीन ली गई थी कप्तानी

  • दरअसल पाकिस्तान का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2024 में भी खराब रहा था. टीम ने अपनी जगह को सेमीफाइनल तक के लिए भी सुनिश्चित नहीं किया.
  • बाबर ने ही इस टूर्नामेंट में कप्तानी संभाली थी. इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपी गई.
  • उनकी कप्तानी में टीम ने पांच मैच की टी-20 सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम को 4-1 से निराशा हाथ लगी. अफरीदी को इस सीरीज़ के बाद कप्तानी से हटाकर दुबरा से कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया था.

बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए- शाहिद

  • अपने यू ट्यू चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने आगे कहा
  • "बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए था. बाबर का सम्मान बहुत बढ़ गया होता अगर वो शाहीन के साथ ही आगे चलते.  लेकिन यह पूरी तरह से बाबर की गलती नहीं थी क्योंकि कुछ दोष चयन समिति का भी है क्योंकि रिकॉर्ड पर कुछ चयनकर्ताओं ने कहा कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता है."

ये भी पढ़ें: कुलदीप-संजू को मिला मौका तो यह 2 फ्लॉप खिलाड़ी हुए बाहर, कनाडा के खिलाफ मैच के लिए रोहित शर्मा ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान

Shahid Afridi babar azam