पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व खिलाड़ी शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम पर निशाना साधा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर यानी रविवार को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकटों से हरा दिया. जिसके बाद अगले सुपरसंडे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइल मैच में 10 विकेटों से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने इंडिया को ट्रोल कर शुरू कर दिया. वहीं इस संंदर्भ में अफरीदी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए भारत से चुटकी ली है.
Shahid Afridi ने भारत पर साधा निशाना
पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में एक नाटकीय ढंग से विश्व कप फाइनल में पहुंची है और बाबर आज़म एंड कंपनी प्रतिष्ठित खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है. अगर वे जीत हासिल करते हैं तो यह उनका दूसरा विश्व टी20 खिताब होगा. लेकिन सामने खड़ी है जोस बटलर की इंग्लैंड, जो कागज पर भी उतनी ही अच्छी है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी जीत पर फूले नहीं समा हे हैं. ऐसे में शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा कि,
“हर दिन संडे नहीं होता. फिकर न करो, इंशाअल्लाह, हमारे बल्लेबाज, गेंदबाज बहुत अच्छी फॉर्म में हैं. (हर दिन रविवार नहीं है. भगवान की कृपा से हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं."
शादाब खान निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) अभी तक टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए हैं. क्योंकि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोंनों जमकर कोहराम मचा रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शादाब अहम भूमिका निभा सकते हैं. शादाब खान गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान के एक्स फैक्टर रहे हैं. वह और शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, दोनों ने छह मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो हेल्स इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने पांच मैचों में 148.59 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: बीच मैदान पर इस फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ इस अंदाज में किया प्रप्रोज, दर्शकों ने भी दिया साथ