आईपीएल 2023 का मैच नंबर 43 रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने लखनऊ के सामने 125 रन का स्कोर खड़ा किया था जवाब में लखनऊ ने 18 रन से मुकाबले को गवां दिया था. मैच के दौरान लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक और रन मशान विराट कोहली (Virat Kohli) में तीखी बहस देखने को मिली थी. वहीं अब इस मसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चौकाने वाला बयान दिया है और विराट को लेकर बड़ी बात कही है.
गौतम और विराट में भी हुई थी गर्मागर्मी
मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli )और नवीन उल हक हाथ मिलाने के दौरान एक दूसरे से बहस करते नज़र आए थे. जिसके बाद गौतम गंभीर नवीन उल हक के बचाव में आ गए थे. दोनों के बीच ज़ुबानी जंग काफी देर तक चली थी. जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नवीन उल हक का स्पोर्ट किया है और विराट कहोली को सरासर गलत बताया है. उनका बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नवीन उल हक लड़ाई शुरु नहीं करते हैं- अफरीदी
नवीन उल हक का पक्ष लेते हुए शाहिद अफरीदी ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा
"नवीन उल हक तब कुछ करते हैं जब उन्हें कोई छेड़ने की कोशिश करता है. मैंने नवीन उल हक को गेंदबाज़ी करते हुए देख चुका हूं. वह अपनी ओर से लड़ाई की शुरुआत नहीं करता है. मैंने इससे पहले उसे कभी इतने गुस्से में नहीं देखा. हर टीम में कुछ एग्रेसिव खिलाड़ी होते है यह कोई बड़ी बात नहीं है. अधिकतर तेज़ गेंदबाज़ ऐसे ही मिजाज़ के होते हैं".
शाहिद से भी लड़ाई कर चुके हैं नवीन उल हक
दरअसल लंका प्रीमियर लीग में नवीन उल हक गेंदबाज़ी कर रहे थे. क्रीज पर मौजूद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने उनकी गेंदबाज़ी पर करारा छक्का जड़ दिया था. यह देखकर नवीन उल हक उनसे उलझ गए थे और मैच के बाद वह खिलड़ियों से हैंड शेक भी करने नहीं पहुंचे थे और ये बात शहिद अफरीदी को पसंद नहीं आई थी जिसके कारण उनका मनमुटाव हो गया था. लेकिन शाहिद अब उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं.