"मैंने कभी नहीं कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा होना चाहिए", Shahid Afridi के अचानक बदले सुर
Published - 10 Jul 2022, 12:03 PM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कश्मीर मुद्दे को लेकर अपनी राय के चलते अक्सर निशाने पर रहते हैं। उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली कश्मीर प्रीमियर लीग भी विवादों का हिस्सा रही है। क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में किया जाता है।
जिसपर भारतीय क्रिकेट बोर्ड आपत्ति जताता है। जिसकी वजह ये है कि ये एक विवादित भूमि है। इसी बीच कश्मीर प्रीमियर लीग की तैयारी में लगे शाहिद अफरीदी ने अब एक और बार इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए सुर्खियों में जगह बना ली है।
Shahid Afridi ने फिर कश्मीर मुद्दे पर दिया बयान
कुछ समय पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई और भारत सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी। साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर भी विवादास्पद टिपण्णी कर दी थी, जिसके बाद से उनकी खूब आलोचना की गई थी। अब अफरीदी एक प्रेस वार्ता के जरिए अपनी कही बात की सफाई देते हुए नजर आए हैं। अफरीदी का कहना है कि वे कश्मीर में होने वाले जुल्म के खिलाफ हमेशा ही आवाज उठाते हुए आए हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा,
मैं हमेशा कश्मीरियों की बात करता हूं। मेरे ख्याल में इंसान चाहे किस भी मजहब का हो उसे जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा होना चाहिए मैं बस वहां हो रहे जुल्म के खिलाफ हूं।"
कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ हूं - Shahid Afridi
इसके साथ ही शाहिद अफ़रीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि कश्मीर प्रीमियर लीग में युवाओं को मिलने के बाद उन्हें बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी टैलेंट मिलेगा। शाहिद अफरीदी ने कहा कि वो वहां के लोगों के करीब जाकर क्रिकेट को पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"कश्मीर में जो जुल्म हो रहा है, मैं उसके खिलाफ हूं और हमेशा रहूँगा। हमारे बड़ों ने वहाँ के लिए बहुत कुर्बानी दी है। हम वहां के लोगों के करीब से करीब होते जा रहे हैं हम वहां क्रिकेट लेकर गए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे जाने के बाद वहां क्रिकेट खत्म हो जाए। कश्मीर के लिए टैलेंट आएगा तो पाकिस्तान के लिए टैलेंट आएगा।"
कश्मीर प्रीमियर लीग को ICC की मंजूरी नहीं
आपको बता दें कि पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। इस टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। हालांकि इस टूर्नामेंट को आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त नहीं है। आईसीसी की ओर से जारी किए गए बयान में साफ तौर पर ये कहा गया था कि कश्मीर प्रीमियर लीग किसी भी प्रकार से आईसीसी से अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है और इससे संघ का कोई लेना देना नहीं है।