बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार बर्दाश्त नहीं कर पाए शाहिद अफरीदी, अपनी ही टीम की उड़ाई धज्जियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार झेलने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का खिलाड़ियों पर गुस्सा फुटा है। रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेजबान टीम को को करारी शिकस्त दी। इसके बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। उनका कहना है कि चयनकर्ता अपने घर की स्थिति को परख नहीं पाए, जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

Shahid Afridi पर का फुटा पाकिस्तान पर गुस्सा

  • बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर चल रहा था, जो 25 अगस्त को मेहमान टीम बांग्लादेश की 10 विकेट से जीत के साथ समाप्त हुआ।
  • बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच टीम के नाम लिखा दिया। हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
  • पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं। इस बीच धाकड़ खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान चयनकर्ताओं पर कई सवाल उठाए हैं।

Shahid Afridi ने उठाए सवाल

  • दरअसल, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कहना कि जब पिच का चयन किया था तो टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के मैदान पर क्यों उतरी? उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,
  • "10 विकेट की हार ऐसी पिच का चयन किए जाने पर बड़े सवाल खड़े करती है. चार तेज गेंदबाजों का चयन, एक स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज को बाहर बैठाने का क्या मतलब है?"
  • "यह साफ दर्शाता है कि टीम के अंदर घरेलू कंडीशन को लेकर जागरुकता की कमी है. पूरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश ने जैसा क्रिकेट खेला है, उसका उन्हें पूरा श्रेय मिलना चाहिए."

पाकिस्तान ने झेली करारी शिकस्त

  • पाकिस्तान टीम की हार के कई कारण रहे, लेकिन चयनकर्ताओं की गलती का खामियाजा टीम को मैच गंवाकर करना पड़ा। PAK vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने किसी भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में जगह नहीं दी है।
  • इसलिए रावलपिंडी के मैदान पर टीम को अपने स्पिनर्स की कमी काफी खली। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 448 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर सबसे बड़ी गलती की।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 IPL सीजन के बूते टीम इंडिया में एंट्री, फिर साबित हुए फिसड्डी, इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं भारत के स्टार खिलाड़ियों के बेटे, लेकिन पिता की सेटिंग से खेल रहे लोकप्रिय टी20 लीग

Shahid Afridi Pakistan Cricket Team Shaheen Shah Afridi pak vs ban PAK vs BAN 2024