Shahid Afridi: बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप पर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर इस टूर्नामेंट को रद्द होने से बचाया था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
जो भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप से जुड़ा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शुरु किए गए नए विवाद पर उसे अपने ही पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की आलोचना झेलनी पड़ी है. आईए आपको विस्तार से सारी घटना बताते हैं.
पीसीबी ने बीसीसीआई के प्रस्ताव से किया इनकार
भारत में वनडे विश्व (World Cup 2023) कप अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाला है. बीसीसीआई इसके लिए तैयारियों में लगा है. शेड्यूल के मुताबिक विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरु होगा और भारत तथा पाकिस्तान के बीच पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा मामलों के मद्देनजर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने से इनकार कर दिया है जिसके बाद एक नया विवाद शुरु हो गया है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने ही बोर्ड पर इस मुद्दे को लेकर तंज कसा है.
क्या कहा शाहिद अफरीदी ने ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान मैच नहीं खेलने के फैसले का पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विरोध किया है. उन्होंने कहा, 'आखिर वे अहमदाबाद में खेलने से क्यों मना कर रहे हैं, क्या वहां की पिच आग उगलती है या फिर वहां भूत है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अहमदाबाद में खेलना चाहिए और लाखों क्रिकेट फैंस के बीच भारत को हराना चाहिए. नहीं खेलने का फैसला बिल्कुल गलत है. जाओ, खेलो और जीतो...यही एकमात्र तरीका है.'
इस बार शाहिद ने अपने बोर्ड को ही लपेटा
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. भारत में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहता है. वे भारतीय क्रिकेटरों की तो काफी तारीफ करते हैं और उन्हें अपना दोस्त बताते हैं लेकिन भारत सरकार के खिलाफ और कश्मीर पर उनके बयान काफी वायरल होते हैं. इस बार शाहिद अफरीदी ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को लपेट लिया है. हालांकि उनका ये बयान क्रिकेट लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6.., धोनी ने जिसे समझा नकारा, उसी खिलाड़ी ने की गेंदबाजों की कुटाई, महज 8 गेंदों में ठोक डाले इतने रन