चयनकर्ता बनते ही शाहिद अफरीदी ने दिखाई 'दादागिरी', बाबर आजम से बिना पूछे कर दी ODI टीम की घोषणा

Published - 30 Dec 2022, 09:10 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:45 AM

Shahid Afridi - Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है. अंग्रेज़ों ने उन्हें 3-0 से मात देकर उनका सूपड़ा साफ किया है.

जिसके बाद पीसीबी के अध्यक्ष और चयन समिति को बदल दिया गया और पूर्व पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी को अंतरिम चयन समिति का चीफ बनाया गया. जिन्होनें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ के लिए रातों रात टीम का एलान कर दिया. जिससे कप्तान बाबर आज़म वाकिफ नहीं थे. वहीं अब बाबर (Babar Azam) ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की है.

Babar Azam ने हेड कोच से व्यक्त की नारजगजी

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने देर रात न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए 22 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है. जोकि अब आगामी श्रृंखला में टीम का हिस्सा होंगे.

पाकिस्तान के समा टीवी के कादिर ख्वाजा की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान बाबर आज़म शाहिद अफरीदी के अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चुने गए संभावित खिलाड़ियों से कथित तौर पर अनजान थे. इस बात की उन्हें कोई खबर नहीं थी. बुधवार 28 दिसंबर को टीम का एलान किया गया है. जिससे अब बाबर आज़म बिल्कुल खुश नहीं है. आज़म (Babar Azam) ने कथित तौर पर हेड कोच सकलैन मुश्ताक से इस बात को लेकर नाराज़गी व्यक्त की है.

टीम में शामिल हैं कई चौकाने वाले नाम

Pakistan Cricket Team

आपको बता दें कि अंतरिम चयन समिति द्वारा जो टीम चुनी गई है, उसमें कई चौकाने वाले खिलाड़ियों के नाम शुमार हैं. इस टीम में 6 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिन्होनें अब तक वनडे सीरीज़ में अपना डेब्यू नहीं किया है.

ग़ौरतलब है कि 2 ऐसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होनें पिछले कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इतना ही नहीं ब्लकि अनुभवी खिलाड़ी फखर जमान, जाहिद महमूद और खुशदिल शाह को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े: इस वजह से हुआ ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, सामने आ गई बड़ी वजह

Tagged:

Shahid Afridi PCB Pakistan Cricket Team babar azam PAK vs NZ