"वहां अगर थर्ड अंपायर होता तो...", विराट कोहली के हाथों अपने दामाद की कुटाई देख बौखलाए शाहिद अफरीदी, भारत की जीत पर दिया बेतुका बयान

Published - 13 Mar 2024, 06:48 AM

Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत से मिली हार के बाद काफी निराश नजर आ रहे हैं. इस बात अंदाजा उनके द्वारा दिए गए बयान से लगाया जा सकता है. 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में कोहली ने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज पर कोई रहम नहीं खाया.

यहां तक किंग कोहली ने शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन को भी नहीं छोड़ा. उनकी गेंदों पर भी गगनचुम्बी छक्के लगाए. वहीं एक टीवी डिबेट में शाहिद से उनके होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी की खराब गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो वह इस सवाल का जवाब देने की वजाए नो बॉल का राग अलापना शुरू कर दिया.

Shahid Afridi ने नो बॉल को बनाया हार की ढाल

Shahid Afridi on Shaheen Afridi

इंडिया और पाकिस्तान के मैच का इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा है. तब-तब उन्होंने हार किसी ना किसी चिज को हार से बचने का आधार बनाया है. इस मुकाबले में पाक टीम अपनी कमजोरियों को ढू़ढने की बजाय नो बॉल और खराब अंपायरिंग का बहाना बना रही है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समां TV के शो अंपायर पर निशाना साधते हुए कहा,

"जब से थर्ड अंपायर आया है बहुत सारे रन आउट हैं जहां पर ऑन फील्ड अंपायर्स बस उनकी ओर सिग्नल कर देते हैं . भारत-पाक मैच में वो एक महत्वपूर्ण क्षण था, वहां पर अगर थर्ड अंपायर को रेफर कर देते तो वो आपको बता देते गेंद नो बॉल है या नहीं. लेकिन, आपने फौरन नो बॉल का इशारा कर दिया. इतनी कोई बाज की नजर नहीं होती फील्ड अंपायर की."

Shahid Afridi ने शाहीन की खराब गेंदबाजी पर चबाए दांत

shaheen afridi and Shahid Afridi
Shaheen Afridi and Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद टी20 विश्व कप में वापसी कर रहे हैं. लंबे अंतराल के बाद उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ काफी मार पड़ी विराट कोहली ने उनके ओवर में चौके छक्कों की बरसात कर मैच का रूख पलट दिया.

जिस पर पाकिस्तानी टीवी चैनल के एंकर ने उनसे शाहीनकी खराब गेंदबाजी से जुड़ा सवाल किया तो वो इस सवाल का जवाब देने से बचते हुए आए और आपयरिंग के राग अलापना शुरू कर दिया. इस मैच पर शाहीन ने 4 ओवरों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 34 रन लुटा दिए.

Tagged:

Virat Kohli Shahid Afridi T20 World Cup 2022 Shaheen Afridi
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर