Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी श्रीलंका के गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके दाहिने घुटने में चोट आई थी. जिसके चलते उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. मेडिकल ने उन्हें 4-6 हफ़्तों तक आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने स्टार गेंदबाज़ के चोटिल होने पर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है.
Shahid Afridi ने शाहीन को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी के चोटिल होकर एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने पर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने (Shahid Afridi) स्पोर्ट्स तक से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शाहीन को ठीक से नहीं संभाला है. आप उन्हें हर मैच में नहीं खिला सकते. तेज गेंदबाजों की लंबी शैल्फ लाइफ नहीं होती है. इसलिए हमें एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की जरूरत है. वास्तव में, हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें मुख्य खिलाड़ियों को कुछ मैचों के लिए रेस्ट देकर मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों पर इतना बोझ नहीं हो सकता."
"शाहीन की अनुपस्थिति में अन्य गेंदबाजों पर अधिक दबाव होगा"
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि एशिया कप में शाहीन के ना होने से टीम के अन्य गेंदबाज़ों पर ज़्यादा दबाव होगा. अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा,
“इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टूर्नामेंट से शाहीन की अनुपस्थिति में अन्य गेंदबाजों पर अधिक दबाव होगा. मुझे उम्मीद है कि इस अवसर पर बेंच स्ट्रेंथ बढ़ेगी. यह खेल किसी एक खिलाड़ी का नहीं, बल्कि मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाड़ियों का है. शाहीन के नहीं होने से अन्य गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी."
बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त रविवार को यानि आज एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा.