पाकिस्तान टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की अपने देश में अच्छी खाली फैन फॉलोइंग है. इन्होंने काफी लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेला है. क्रिकेट में विवादों से खिलाड़ियों का पुराना नाता है. जिसका शिकार पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी हो चुके हैं. वैसे तो शाहिद अफरीदी अपने देश में मसीहा के तौर पर अपनी छवी बनाए हुए हैं, लेकिन असल में उनका रूप अलग ही है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afrid) होटल में लड़कियों के बीच पाया गया था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मामले पर संज्ञान लेना पड़ा. आइए जानते क्या हैं कि ये पूरा मामला क्या था.
ऑटोग्राफ लेने आईं लड़किया के साथ की ये हरकत
शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. इनकी बल्लेबाजी लोगों को खूब पसंद आती है. क्योंकि ये लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनकी एक हरकत ने पाकिस्तान क्रिकेट शर्मसार किया था. हुआ कुछ यूं था कि, कराची के एक होटल रूम में वो अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ शाहिद अफरीदी को पाया गया था.
जिसमें उतीक-उज-जमान (Atiq-uz-Zaman) और हसन रजा (Hasan Raza) जैसे बड़े मौजूद थे. इनके उस होटल में लड़कियां भी देखी गईं. जब इनसे उन लड़कियों के बारे में पूछा गया तो इन्होंने बताया ये लड़कियां ऑटोग्राफ के लिए उनके पास आईं थीं. इस दौरान इन खिलाड़ियों ने उन लड़कियों के साथ गंदी हरकतें की. जिसकी शिकायक उन लड़कियों ने पीसीबी PCB से की. इस घटना के बाद पीसीबी ने एक्शन लेते इन तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 (ICC Champions Trophy 2000) में खेलने पर बैन लगा दिया था.
Shahid Afridi 37 गेंदों में शतक जड़ने का कर चुके हैं कारनामा
बूम बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और विश्व क्रिकेट के लिए 4 अक्टूबर का दिन बेहद खास है. साल 1996 में इसी तारीख को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में महज 37 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का पहला शतक था. उस मुकाबले में अपनी 102 रन की पारी के दौरान अफरीदी ने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे. इस मैच में पाकिस्तान ने 82 रन से जीत दर्ज की थी.
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी पारियां खेलीं, जिन्हें पाकिस्तान के इतिहास में भुलाया नहीं जा सकता. पाकिस्तान के 2009 टी-20 वर्ल्ड कप जीत में शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा योगदान था. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था. उस मैच में अफरीदी ने 46 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.