भारत में पाकिस्तान टीम पर हुआ श्रीलंका जैसा आतंकी हमला, शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप से पहले खुलासा कर लोगों के बीच फैलाई दहशत

Published - 15 Jul 2023, 07:31 AM

भारत में पाकिस्तान टीम पर हुआ श्रीलंका जैसा आतंकी हमला, Shahid Afridi ने वर्ल्ड कप से पहले खुलासा कर...

Shahid Afridi: विश्व कप 2023 की मेज़बानी भारत कर रहा है, ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस बड़े इवेंट में हिस्सा लेगा या नहीं इस मसले पर पाकिस्तान सरकार ने 11 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो इस बात का फैसला करेगी की, पाकिस्तान को विश्व कप 2023 खेलने के लिए रवाना होना है या नहीं.

इस मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. एक सभा को संबोधित करते हुए शाहिद अफरीदी ने भारत के हालात पाकिस्तान से भी बुरा बता दिया. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया के गलियारों मे वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस शाहिद अफरीदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

Shahid Afridi ने दिया बड़ा बयान

Shahid Afridi

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के हालात को बुरा बताते हुए कहा

"हमारे लिए वह प्रेशर का समय था, जब हम भारत में मैच खेल रहे होते थे. चौके छक्के मारने के बावजूद भी कोई हमारे लिए तालिया नहीं बजाता था. जब हम बैंगलौर टेस्ट मैच जीत कर मैदान से होटल की ओर जा रहे थे, तब हमारे उपर पथराव हुआ था. भारत में प्रेशर तो होता है, जो लोग ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान को विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए. मैं इसके खिलाफ हूं. मेरा मानना है कि पाकिस्तान को भारत में विश्व कप 2023 खेलने जाना चाहिए और जीत कर आना चाहिए".

क्या पाकिस्तान खेलेगा विश्व कप 2023?

Pakistan Cricket Team

दरअसल एशिया कप 2023 को लेकर पेच फंस रहा है. इस बार एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला था. लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में नहीं बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलने का प्रस्ताव रखा था. जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद नेजन्म लिया था. इस मसले पर कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आ सकती है वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पीसीबी, पाकिस्तान सरकार से अनुमती लेने के बाद ही अपनी टीम को भारत के लिए रवाना करेगा.

शाहिद अफरीदी का करियर

Shahid Afridi

हालांकि विश्व कप 2023 को लेकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया से साफ कर दिया की पाकिस्तान को विश्व कप 2023 खेलने के लिए रवाना होना चाहिए. शाहिद अफरीदी के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 1716 रन बनाने के साथ 48 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 398 वनडे खेलते हुए शाहिद अफरीदी ने 8064 रन बनाने के साथ-साथ 395 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 99 टी-20 मैच में उन्होंने 1416 रन बनाए हैं जबकि 98 विकेट को भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

IND vs PAK Shahid Afridi ICC World Cup 2023