''खुद अपने खिलाड़ियों को बदनाम'', घटिया प्रदर्शन से विश्व कप में पाकिस्तान की हुई किरकिरी तो शाहिद अफरीदी ने ट्रोलर्स का किया मुंह बंद

Published - 30 Oct 2023, 02:12 PM

घटिया प्रदर्शन से विश्व कप में पाकिस्तान की हुई किरकिरी तो Shahid Afridi ने ट्रोलर्स का किया मुंह बं...

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने बेबाक अदांज के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह ऐसे बयान दे देते हैं. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ जाते हैं. इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस और पाक पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर बनीं हुई हैं. बाबर सेना को पाक आवाम के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी टीम का बचाव करते हुए ट्रोलर्स का मुंह बंद करने की कोशिश की.

Shahid Afridi ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 हार और 2 मैचों में जीत नसीब हुई हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर कहा जा रहा हैं कि PCB ने उन्हें 5 महीने की तनख्वाह नहीं दी है. जिस पर बाहर ने उन्हें कॉल किया. लेकिन पीसीबी ने कप्तान के फोन का कोई जवाब नबीं दिया. वहीं एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ने बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक करते हुए अपने टीवी चैनल पर टेलीकास्ट (पब्लिक) कर दी. जिस पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

''मैं ये कहूंगा ये घटिया हरकत है, बहुत ही घटिया हरकत है. किसी का निजी संदेश, टीवी पर कौन दिखा सकता है और वह भी कैप्टन का? हमारे खिलाड़ियों को खुद इतना बदनाम कर रहे हैं. अगर चेयरमैन ने भी ये हरकत की है तो बहुत घटिया हरकत है.''

इस मामले पर PCB ने दी सफाई

Zaka Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आ गया है. उन्होंने लैटर जारी करते हुए सफाई दी है. बाबर और PCB के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर एक भ्रम और अफवाह फैलाई जा रही है. PCB के इस बयान के बाद कुछ लोगो का मानना हैं कि जका असरफ अपनी कुर्सी बचाने के लिए सियासत चल रहे हैं और पाकिस्तान की हार के लिए बाबर को बलि का बकरा बना रहे हैं.

यहा देखें VIDEO

यह भी पढ़े: ‘मैं तो उसके आगे कुछ नहीं’, स्विंग के सरताज वसीम अकरम इस घातक भारतीय गेंदबाज के हुए कायल, खुद को बताया मामूली

Tagged:

Shahid Afridi PCB babar azam
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.