Shahid Afridi: वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नंवबर के महीने में भारत में होना है. इस विश्व कप कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 5 अक्टूबर का इंतजार कर रही हैं. इसी तारीख से विश्व कप शुरु हो जाएगा. हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत आना तो चाहता है लेकिन तमाम तरह के अड़ंगे लगाने से भी बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आ रही कई बयानो के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बयान दिया है जो कफी वायरल हो रहा है.
शाहिद अफरीदी का बयान
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के विश्व कप खेलने भारत आने के सवाल पर कहा, 'भारत में क्रिकेट खेलना हमेशा से मुश्किल होता है क्योंकि वहां के फैंस अपनी टीम को हद से ज्यादा सपोर्ट करते हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप खेलने के लिए भारत जरुर जाना चाहिए और वहां से चैंपियन बनकर पाकिस्तान लौटना चाहिए. नहीं जाने का इरादा करना भी गलत है.'
इस घटना का जिक्र
अपने बयान के दौरान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, '2005 में बेंगलुरु में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था. जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बस में बैठ जब होटल की तरफ रवाना हो रही थी तो वहां के क्रिकेट फैंस ने बस पर पत्थर फेंकी थी. ये भारतीय फैंस का अपनी टीम के प्रति प्यार और पाकिस्तानी टीम के प्रति दुश्मनी वाला रवैया था.'
अफरीदी का बयान दिशा भटकाने वाला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बार बार ये कहा जा रहा है कि टीम भारत में खेलते हुए सुरक्षित नहीं है. ऐसे समय में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) द्वारा 2005 में घटी घटना की याद दिलाना कहीं न कहीं विश्व कप के लिए चल रही तैयारियों और भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों की परेशानी को बढ़ाने से ज्यादा कुछ नहीं है.
शाहिद अफरीदी को अच्छी तरह पता है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह सुरक्षित है. वे खुद भी कई बार भारतीय टीम, फैंस की तारीफ करते सुने गए हैं. ऐसे में ये बयान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ाने वाला है.
ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों ऋतुराज गायकवाड़ नहीं है एशियन गेम्स 2023 में कप्तानी करने के लायक