घर पर खेले गए 7 टेस्ट मैचों में खाली हाथ रहे बाबर आजम की जाएगी कप्तानी! शाहिद अफरीदी ने दिए संकेत

Published - 31 Dec 2022, 12:55 PM

Shahid Afridi and Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भले ही बल्ले से कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं, उनका प्रदर्शन साल 2022 में अच्छा रहा है. लेकिन कप्तानी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. बाबर टेस्ट कप्तानी में बैक टू बैक सीरीज हार रहे हैं. 7 टेस्ट मैचों में उनके हाथ खाली नजर आ रहे है. ऐसे में उनके हाथ से कप्तानी जाने का खतरा भी मंडराने लगा है. जिस पर पीसीबी के नए नवेले सेलेक्शन कमेटी के सदस्य शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shahid Afridi ने बाबर की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया

Shahid Afridi
Shahid Afridi

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) प्रदर्शन भले ही अच्छा रहा हो, लेकिन उनकी कप्तानी पर हमेशा सवालिया निशान बने रहे हैं. वह खराब कप्तानी के चलते आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं. ऐसे में कहा जा रहा कि बाबर से कप्तानी छीनी जा सकती है. जिस पर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

''कप्तान हटाना या नहीं हटाया, ये मेरे या सेलेक्शन कमेटी के हाथ में नहीं होता. ये चेयरमैन का फैसला होता है और वही ये करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फिलहाल ऐसी कुछ योजना है.''

बाबर कप्तानी में हो रहे फ्लॉप साबित

Babar Azam

वह एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों के फाइनल में जरूर पहुंचे लेकिन जीत किसी में नहीं मिली. सबसे ज्यादा बुरा हाल टेस्ट क्रिकेट में रहा, जहां पाकिस्तान अपने ही घर में एक भी मैच जीतने में जद्दोजहद कर रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हो गया था, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में किसी तरह बाबर की टीम मैच खराब रौशनी की वजह से ड्रॉ कराने में सफल रही. ऐसे में रमीज राजा को पीसीबी से निकाले जाने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर खतरे बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े: जानलेवा हादसे में बचने के बावजूद खत्म नहीं हुई ऋषभ पंत की मुश्किलें, लगेगा ओवरस्पीडिंग का केस! उत्तराखंड DGP ने किया साफ

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर