शाहिद अफ्रीदी ने डाला PSL का सबसे महंगा स्पेल, चारों ओर हो रही जग हंसाई

author-image
Rahil Sayed
New Update
quetta gladiators vs islamabad united

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपनी ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी और जादुई गेंदबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने समय में अपनी बल्लेबाज़ी से बड़े-बड़े गेंदबाज़ के पसीने छुटाए हैं. आज कल अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं. पीएसएल में कल इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के दिग्गज शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) की जमकर कुटाई हुई. अफरीदी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कल 67 रन दे डाले

पीएसएल के इतिहास में Shahid Afridi ने डाला सबसे महंगा स्पेल

Shahid Afridi

पाकिस्तान सुपर लीग में कल इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कल मुकाबला खेला गया. जिसमें इस्लामाबाद के बल्लेबाज़ों ने शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) के खिलाफ जमकर रन बटोरे. अफरीदी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 67 रन दे डाले. इस्लामाबाद के बल्लेबाज़ों ने शहीद अफरीदी की गेंदों को कल कई बार बाउंड्री के पार पहुंचाया. कल जिस प्रकार का अफरीदी का प्रदर्शन रहा वे इसको ज़्यादा याद नहीं करना चाहेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) एक स्पेल में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं, उन्होंने 16.75 के इकॉनमी से रन दिए हैं. इनसे ज़्यादा रन एक मैच में किसी ने नहीं दिए हैं. इस्लामाबाद के कोलिन मुनरो और आज़म खान ने मिलकर शहीद अफरीदी के खिलाफ 8 छक्के जड़ दिए. अपने इस खराब प्रदर्शन को अफरीदी (Shahid Afridi) जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे और आगे बढ़ना चाहेंगे.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

publive-image

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था जोकि बिल्कुल ही गलत साबित हुआ. इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड 229 रन 4 विकेटों के नुकसान पर जड़ डाले. इस्लामाबाद की ओर से सबसे ज़्यादा असरदार कोलिन मुनरो लगे, जिन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 79 पारी खेली है. वहीं आज़म खान ने भी धमाकेदार तरीके से 35 गेंदों पर 65 रन ठोक डाले. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी 58 रनों का अच्छा कॉन्ट्रिब्यूशन कर टीम के टोटल में सहायता की थी.

वहीं दूसरी पारी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स 186 रन पर ही बाहर हो गई, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 43 रन से मुकाबला जीत लिया था. क्वेटा की ओर से बल्लेबाज़ी में सर्वाधिक स्कोर अहसान अली का रहा. जिन्होंने 27 गेंदों में 50 रन ठोके थे. बहरहाल, इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो को मिला जिन्होंने तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को खेल में आगे रखा.

Shahid Afridi psl 2022 Islamabad United Pakistan Super League quetta gladiators