विराट कोहली के साथ साथ इन 4 बल्लेबाजों के फैन है शाहिद अफरीदी, एक नाम नहीं है फैब फोर में शुमार
Published - 21 Sep 2019, 12:31 PM

Table of Contents
बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरा करते हैं। हर क्रिकेट प्रशंसक की ही तरह शाहिद अफरीदी के भी कुछ पसंदीदा क्रिकेटर हैं। जिनके नाम उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर साझा किए हैं। शाहिद के पसंदीदा 4 क्रिकेटरों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, बाबर आज़म, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं।
यह 4 बल्लेबाज़ हैं अफरीदी के फेवरेट
Virat Kohli, Babar, Root, Smith
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 19, 2019
हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ग्रुप में मौजूदा समय के फेवरेट क्रिकेटर का नाम पूछा गया जिसके जवाब में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 4 खिलाड़ियों का नाम लिखा। जिसमें विराट कोहली, बाबर आजम, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल रहे।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर विराट को दी थी बधाई
Congratulations @imVkohli You are a great player indeed, wish you continued success, keep entertaining cricket fans all around the world. https://t.co/OoDmlEECcu
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 18, 2019
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज में कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी 20 आई में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। आईसीसी ने विराट कोहली की इस पारी के दौरान ही ट्वीट कर उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट किया।
विराट की फोटो शेयर कर अफरीदी ने कैप्शन में लिखा, ‘विराट कोहली आप महान खिलाड़ी हो. बधाई! ऐसे ही कामयाब होते रहो और दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन करते रहो।’
चारों बल्लेबाज़ हैं एक से बढ़कर एक
विराट कोहली तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। हर फॉर्मेट में उनका औसत 50 से ऊपर का ही है। वहीं आईसीसी टी 20 रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम का टी 20 औसत 54.21 का है लेकिन गौर करने वाली बात यहां यह है कि विराट ने 71 टी 20 मैच खेलते हुए इस औसत को बरकरार रखा है और बाबर ने अभी तक महज 31 टी 20 आई मैच खेले हैं।
स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उसे देख हर कोई दंग रह गया। स्मिथ ने खेली गई 7 पारियों में 774 रन बना डाले। वहीं जो रूट फैब फोर का हिस्सा हैं। हालांकि एशेज में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी की क्षमता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।