बड़ी खबर- रमीज़ राजा की कुर्सी छिनते ही चमकी शाहिद अफरीदी की किस्मत, PCB में मिला यह बड़ा पद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shahid Afridi will be the interim chairman of National selection committee of Pakistan.

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के चेयरमैन के पद से हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज़ राजा को हटा दिया गया था. जिसके बाद नजम सेठी को उनकी जगह नियुक्त किया गया था. सेठी तीसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं. नजम सेठी के चेयरमैन बनने के बाद ही अब पीसीबी ने बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी को चयन समिति का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है.

Shahid Afridi बने पीसीबी के चीफ सेलेक्टर

Shahid Afridi

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पीसीबी चयन समिति के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. नजम सेठी के चेयरमैन बनते ही शाहिद अफरीदी को यह खास ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि शाहिद को पार्ट टाइम ही पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है.

लेकिन अगर इनकी आगुआई में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो शाहिद अफरीदी को स्थायी तौर पर यह ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में चीफ सेलेक्टर बनने के बाद भी उनसे कुछ इसी प्रकार की फैसलों की उम्मीद होगी.

ऐसा रहा है शाहिद अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय करियर

Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20I मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 36.5 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1716 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं.

वहीं वनडे में शाहिद ने 23.6 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इसके अलावा T20 में अफरीदी ने 150 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1416 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इसके साथ ही बात करें शाहिद अफरीदी की गेंदबाज़ी की तो, उन्होंने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और T20 में 98 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: पंत-उनादकट की बेवकूफी बनी केएल राहुल के गले की फ़ांस, लाइव मैच में सिर पकड़ कर बैठे तो कोहली ने दिया गुस्से वाला रिएक्शन

Shahid Afridi Pakistan Cricket Team PCB Pakistan Cricket Board