'नंबर-1 बनना चाहते हैं या फिर टाइम पास कर रहे हैं', अफरीदी ने विराट के एटीट्यूड पर साधा निशाना

Published - 15 Jun 2022, 11:39 AM

'नंबर-1 बनना चाहते हैं या फिर टाइम पास कर रहे हैं', अफरीदी ने विराट के एटीट्यूड पर साधा निशाना 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. वैसे भी अफरीदी को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए जाना जाता है. पाक खिलाड़ी अपने मुल्क में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा करके रहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि क्या कुछ कहा शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को लेकर?

Shahid Afridi ने विराट की खराब फॉर्म पर कही ये बात

Shahid Afridi Stetement on Coaching
Shahid Afridi

भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली पिछले दो साल से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वह आईपीएल में भी कई बार जीरो पर आउट हो गए. जिसकी वजह से कोहली आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं. वहीं अब पाक पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनकी खराब फॉर्म पर निशाना साधते हुए कहा कि,

'क्रिकेट में एटीट्यूड सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैं सबसे ज्यादा उसी के बारे में बात करता हूं. क्या आपका क्रिकेट के प्रति एटीट्यूड है या नहीं? कोहली, अपने करियर में पहले दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे ... क्या वह है अभी भी उसी प्रेरणा के साथ क्रिकेट खेल रहा है? यह बड़ा सवाल है. उसके पास क्लास है. लेकिन, क्या वह वास्तव में फिर से नंबर 1 बनना चाहता है? या क्या उसे लगता है कि उसने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। अब बस आराम करें और समय बिताएं? यह सब रवैये के बारे में है.'

आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए कोहली

Virat Kohli MOM vs GT-IPL 2022
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में बल्ले के साथ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. आईपीएल में पहली बार ऐसा देखा गया कि कोहली लगातार किसी एक सीजन में 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इस सीजन में कोहली ने दो अर्धशतक की बदौलत 341 रन बना पाए. उनके इस प्रदर्शन से फैंस काफी मायूस दिखे.

वहीं कोहली को आईपीएल खत्म होने के बाद घरेलू सीरीज में आराम दिया गया है. कोहली की खराब फॉर्म को लेकर रवि शास्त्री और तमाम दिग्गज उन्हें आराम करने की सलाह दे चुके हैं. उम्मीद है कि विराट ब्रेक से वापस लौटने के बाद अपने पुराने अवतार में खेलते हुए नजर आएंगे.

Tagged:

Virat Kohli Shahid Afridi Shahid Afridi latest news Shahid Afridi Latest Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर