"उसे मेरी सलाह से क्या लेना-देना..." विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर ये क्या बोल गए शाहिद अफरीदी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
why would virat kohli care about my advice Said shahid afridi

Shahid Afridi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म अब क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा मसला बन चुका है. जिसे लेकर हर कोई अपना-अपना सुझाव दे रहा है. दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. हर किसी का उनकी फॉर्म को लेकर एक अलग रणनीति है. इस बारे में जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से सवाल किया गया, तो उनके जवाब ने हर किसी को हैरान तो किया ही लेकिन, इसके साथ ही शांत भी कर दिया है.

उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा- Shahid Afridi

 why kohli care about my advice said afridi

स्पोर्ट्स पाक टीवी पर विराट कोहली के बारे में बात करते हुई अफरीदी ने कहा,

'उसे मेरी सलाह से क्या लेना-देना? उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. उसने अपने प्रदर्शन से ही लोगों के अंदर यह उम्मीद जगाई है और अपने लिए एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है.'

इसके साथ ही आगामी समय में आने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के होने वाले मैच को लेकर भी अफरीदी ने अपनी टीम को चेताया है.

पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अच्छे रिजल्ट की होगी उम्मीद

 Shahid Afridi on Pakistan Team

विराट कोहली के अलावा अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी टीम के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

'जहां तक पाकिस्तान की बात है, यह टीम काफी बैलेंस्ड है. मैं उम्मीद करता हूं कि ना सिर्फ एशिया कप बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में हम अच्छा प्रदर्शन करें. उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी फिट रहें क्योंकि हमारे पास बेंच स्ट्रेंथ ज्यादा नहीं है. लेकिन, जो शुरुआती 11-12 खिलाड़ी हैं वह काफी दमदार हैं. उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा रिजल्ट हमें दें.'

कोहली के फॉर्म पर अफरीदी ने कसा था तंज

 Shahid Afridi On Virat Kohli

दरअसल शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर अजीबोगरीब बयान दिया था और कहा था कि,

"क्या कोहली अब भी उसी अंदाज में खेल रहे हैं जैसे पहले खेला करते थे. क्या कोहली फिर से नंबर वन बल्लेबाज बनना चाहते हैं? या फिर जो उन्होंने अब हासिल कर लिया है उसी से संतुष्ट रहता चाहते हैं. क्योंकि अपने करियर के शुरुआत में वो विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे. क्या वह अब भी उसी अंदाज में खेल रहे हैं. यह एक खुद में बहुत बड़ा सवाल है."

हालांकि उनका ये भी मानना है कि कोहली के पास क्लास है और अब भी वो मैदान पर जलवा बिखेर सकते हैं.

Shahid Afridi Virat Kohli