ENG के खिलाफ भारत के प्रदर्शन की पाकिस्तान में पहुंची गूंज, अफरीदी ने भी माना इस बार WC 2022 जीतेगा इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team india surely one of the favourites for the t20 WC in australia says shahid afridi

Shahid Afridi: इंग्लैंड में इन दिनों अंग्रेजी नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों की चमक देखने को मिल रही है जो लगातार अपने प्रदर्शन से बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित कर रहे हैं. 3 मैचों की खेली जा रही T20I सीरीज (T20I Series) में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख अब पाकिस्तान की शंका भी अब दूर होती हुई नजर आ रही है.

क्योंकि अगर वाकई ऐसा नहीं दिखता तो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जैसा खिलाड़ी भारतीय टीम के जलवे को सलाम नहीं कर रहा होता. टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख अफरीदी के भी बोल बदल गए हैं और ये स्वीकार करने प मजबूर हो गए हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मात देना आसान नहीं होगा.

भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के कायल हुए Shahid Afridi

 Shahid Afridi on Team India

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक 2 मुकाबले ही संपन्न हुई हैं और इनमें से पहला भारत ने 50 रनों से और दूसरा 49 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत के इस प्रदर्शन पर हिन्दुस्तान तो खुश है ही इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क की भी सभी उलझने अब सुलझती हुई दिख रही हैं. इस समय टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं.

अभी तक अंग्रेजी टीम को हर एक मोर्च पर भारतीय खिलाड़ियों ने टक्कर दी है और जंग भी जीती है. मैच के दौरान आए उतार-चढ़ाव को भी भारत ने जबरदस्त तरीके से हैंडल किया. यही वजह है कि अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी मान लिया है कि इस साल टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है.

टी20 वर्ल्ड कप के जीत का दावेदार है भारत- अफरीदी

 Shahid Afridi tweet on T20 WC 2022 Team India

इंग्लैंड में उसी की सरजमीं पर भारत की कामयाब को देख अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया है और उसमें लिखा,

"टीम इंडिया ने कमाल की क्रिकेट खेली है. वो सीरीज को जीतने की हकदार थी. उसकी गेंदबाजी कमाल की रही है. ये टीम ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार है."

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के इस बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया इस समय किस ढर्रे पर है और उसका प्रदर्शन किस स्तर पर पहुंच चुका है.

भारतीय टीम के प्रदर्शन से कप्तान भी हैं खुश

Rohit Sharma Happy With Team India performance

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ही नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर अपनी टीम का प्रदर्शन देखकर बेहद खुश हैं. क्योंकि उनके नेतृत्व में ये लगातार चौथी ट्रॉफी है जो भारत ने अपने नाम किया है. इससे उनके मिशन वर्ल्ड कप की तस्वीरें भी साफ होती हुई नजर आ रही हैं. एजबेस्टन में खेले गए दूसरी टी20 मैच में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि, वो अपनी ताकत का आंकलन कर रहे हैं और उनकी टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

Shahid Afridi T20 World Cup 2022 Shahid Afridi Latest tweet