"धोनी के दौर में भारत ने पाकिस्तान को साइड में रख दिया था", शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम के खिलाफ दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 09 Oct 2022, 06:02 AM

Shahid afridi on ms Dhoni and pakistan team

Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2022 में मुकाबला देखने को मिला था. और अब एक बार फिर 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के तहत दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती हुई नज़र आएंगी. पिछली कुछ भिडंत को देखें तो एक समय पर भारत का जो दबदबा पाकिस्तान के ऊपर नज़र आता रहा वैसा अब नज़र नहीं आ रहा है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भी सीधे तौर पर कहा है की भारतीय टीम का प्रदर्शन पर ढलान पर है और पिछले एक साल में काफी कुछ बदल गया है. उन्होंने इस दौरान एमएस धोनी की कप्तानी को याद करते हुए बड़ा बयान दिया.

Shahid Afridi के अनुसार धोनी ने बदला था रवैया

MS Dhoni

अफरीदी (Shahid Afridi) ने लाइव टीवी पर बात करते हुए भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार धोनी की कप्तानी में भारत की टीम के एक अलग बर्ताव था वो भी खत्म होता नज़र आ रहा है. उन्होंने टीम के पाकिस्तान के खिलाफ हालिया प्रदर्शन पर कहा,

"अगर आप इंडिया के टीम को उठाकर देखें तो पिछले कुछ अरसे में, धोनी के दौर में अगर आप देखें तो उन्होंने अपनी अप्रोच को चेंज कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान को...वो जो पाकिस्तान-इंडिया होता था वो खत्म कर दिया था, क्योंकि वे लगातार जीतते जा रहे थे. उन्होंने सोच बदली अपनी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका...उस लेवल पे उनके जो टॉप बैट्समैन थे उन्होंने उनके साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था."

पाकिस्तान को कर दिया था दरकिनार

Shahid Afridi
Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे कहा,

"उन्होंने पाकिस्तान को, माफी मांगते हुए कहता हूं, साइड में रख दिया था. पर अब वो चीज वापस आ रही हैं और निश्चित रूप से वापस आएगी. अप्रोच बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको ये तय करना है कि अपने आप को किस लेवल में रखना चाहते हैं."

पाकिस्तान एक बार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपने 2022 टी 20 विश्व कप के पहले मैच में भारत से भिड़ेगा. ये मैच अपने आप में किसी महामुकाबले से कम नहीं होगा.

भारत पाक का हालिया प्रदर्शन

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने भारत को विश्व कप के किसी भी मैच में नहीं हराया था - एकदिवसीय मैचों में 7 और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में में 5 बार हार मिली थी. भारत ने एशिया कप के मैचों में भी एक बेहतर कायम किया हुआ था, लेकिन 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके बाद एशिया कप 2022 में भारत ने एक मैच जीता और एक मैच पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा.

Tagged:

IND vs PAK Shahid Afridi MS Dhoni T20 World Cup 2022