"ऐसे नहीं बोलना चाहिए", शोएब अख्तर को लेकर Mohammed Shami के ट्वीट पर शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, लाइव टीवी पर दिखाई बौखलाहट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Shahid Afridi Slammed Mohammed Shami

टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) तिलमिला गए। उन्होंने हार की भड़ास टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर निकाल डाली है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शोएब अख्तर को एक ट्वीट के जरिए भारत की हार का मजा बने रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को करारा जवाब दिया था। वहीं इसी बीच शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उन्हें लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

Mohammed Shami ने दिया Shoaib Akhtar को मुंहतोड़ जवाब

Mohammed Shami Takes A Dig At Shoaib Akhtar in Hindi - 'इसे कर्म कहते हैं शोएब अख्तर', मोहम्मद शमी ने छिड़का जख्मों पर नमक | Cricketnmore.com

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में लगभग अच्छा ही रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम मौको पर शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में वो इग्लैंड के खिलाफ मैच में एक भी विकेट लेने में नाकामयाब साबित हुए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को दस विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम पर लगातार तंज कसना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान के पीएम शहवाज शरीफ से लेकर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की हार का खूब मजाक बनाया। वहीं मोहम्मद शमी ने पाक टीम को इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद शोएब अख्तर को एक ट्वविट के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि, सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं। उनके ट्वीट के वायरल होने के बाद वो एक बार फिर से सुर्खियो में आ गए हैं।

Shahid Afridi ने Mohammed Shami के ट्वीट को गलत ठहराया

Aap current team se khel rahe ho….avoid karo in cheezo ko' (You are playing from the current team….avoid these things): Shahid Afridi responds to Mohammed Shami's tweet | Sports News,The Indian Express

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ट्वीट के बाद पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उन्हें गलत ठहराया हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीवी चैनल समी टीवी से बात करते हुए कहा कि,

"हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम रोल मॉडल्स हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म हो। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे नफरत फैले लोगों के बीच में। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद करेंगे। स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशन बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं। पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हों तब भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। आप वर्तमान टीम का हिस्सा हैं तो फिर इस तरह की चीजें ना बोलें।"

इग्लैंड ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब

इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया | The Financial Express

पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में इग्लैंड टीम के सामने 138 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में इग्लैंड टीम ने  लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 वे ओवर में ही जीत हासिल की और मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। वहीं मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए ऑलराउड़र खिलाड़ी सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। सैम करन ने मैच में 4 ओवर डालकर 12 रन लुटाते हुए  3 विकेट लिए। वहीं टूर्नामेंट में उन्होंने 13 विकेट भी अपने नाम किए।

Shahid Afridi Mohammed Shami SHOAIB AKHTAR T20 World Cup