Shahid Afridi: कश्मीर प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू वाला है. लेकिन, उससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस कदर एक्साइटेड हो गए हैं कि फिर से कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीयों पर तंज कसते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. KPL भले ही खेला जा रहा है लेकिन बीसीसीआई इसे लेकर किसी भी तरह से खुश नहीं है.
क्योंकि ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और ऐसे इलाके में खेला जा रहा था जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित इलाका रहा है. अब इसके दूसरे सीजन के आगाज से पहले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय आवाम को एक संदेश भेजा है.
केपीएल के आगाज से पहले Shahid Afridi ने दिया ऐसा बयान
दरअसल केपीएल को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद अफरीदी से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि,
'बीसीसीआई को खासतौर से इंडियन आवाम को आप इस लीग के सीजन 2 के हवाले से कोई मैसेज देना चाहेंगे? और कुछ कहना चाहेंगे कि जो उन लोगों ने पिछली बार किया था वो कम से कम इस बार ना करें और क्रिकेट को होने दें.'
इस सवाल के आते ही अफरीदी ने बड़े स्वैग से इसका जवाब देते हुए कहा,
'उनको यही मैसेज है कि कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 होने जा रहा है. हर चीज की एक एज होती है. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि केपीएल के जरिए नए लड़के आएंगे. अंडर 19 के लड़के भी होंगे, कश्मीर के भी लड़के होंगे.'
कश्मीरियों को लेकर अफरीदी ने फिर रोया रोना
इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान एक और वायरल हुआ. जिसमें शाहिद (Shahid Afridi) ने कहा था,
''मैं हमेशा कश्मीरियों की बात करता हूं. मेरे ख्याल में चाहे कोई भी हो किसी भी मजहब से जुड़ा हुआ इंसान हो. अगर वहां पर जुल्म होता है तो फिर उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. मैं कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ हूं.'
हालांकि अफरीदी चाहे जितना अपने बयान से लोगों को भटकाने की कोशिश कर लें. लेकिन, पिछले कुछ वक्त से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए वो लगातार कश्मीर के मसले पर जहर उगलते रहे हैं और भारत के खिलाफ भी भड़काऊ बयान देने से बाज नहीं आए.
बीसीसीआई पर मोंटी पनेसर से लेकर गिब्स ने लगाए थे बड़े आरोप
गौरतलब है कि केपीएल के पहले सीजन के आगाज से पहले ही बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद हर्षल गिब्स ही नहीं बल्कि मोंटी पनेसर समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने भारतीय बोर्ड पर ये आरोप लगाया था कि वो उन्हें इस लीग में शिरकत न करने के लिए धमकी दे रहे हैं. बता दें कि इस केपीएल में अफरीदी (Shahid Afridi) समेत कई लोकल खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आते हैं.