"ICC टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती थी", शाहिद अफरीदी को नहीं हजम हो रही भारत की जीत, फिर दिया भड़काऊ बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ICC टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती थी", शाहिद अफरीदी को नहीं हजम हो रही भारत की जीत, फिर दिया भड़काऊ बयान

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. वो अपने किसी ना किसी बेतुके बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं बीते बुधवार को हुए भारत-बांग्लादेश मुकाबले में टीम इंडिया की जीत से हक्के-बक्के हुएअफरीदी ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. उन्होंने इस बार टीम इंडिया पर नहीं बल्कि आईसीसी पर बड़े आरोप लगाए हैं.

Shahid Afridi ने आईसीसी पर लगाए गंभीर आरोप

Shahid Afridi on Shaheen Afridi

भारत और बांग्लादेश के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. सेमीफाइनल मे पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना था. वहीं भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह रही कि टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में यह मैच 5 रनों से जीत लिया. हालांकि मैच के बीच बारिश होने के कारण 16 ओवर के मुकाबले में भारत के 185 रनों के जवाब में बांग्लादेश को 151 रनों का टारगेट मिला. जिसके लिए पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,

 ''शाकिब अल हसन भी अंपायर से बारिश को लेकर यही कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी देखा गया. आप ने जमीन देखी… गीली थी. पर मुझे लगता है कि आईसीसी का झुकाव जो है, वो इंडिया को किसी तारीके से सेमीफाइनल पहुंचाने के लिए कर रहा है और अंपायर भी वहीं थे जो पाकिस्तान के मैच में थे. पूरी दुनिया के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड भी उनको जाना चाहिए.''

भारत की जीत पर बौखलाए शाहिद अफरीदी

IND vs BAN: ICC T20 WC 2022

पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में पहले मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद पाकिस्तान की जिम्बाव्बे से भी हार का सामना करना पड़ा. जबकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश करने से एक कदम दूर है. इसीलिए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद नाराजी जाहिर करते हुए कहा,

''मुझे पता है कि क्या हुआ था. बारिश की मात्रा को देखते हुए, खेल ब्रेक के तुरंत बाद फिर से शुरू हुआ. लिटन की बल्लेबाजी अद्भुत थी. उसने सकारात्मक क्रिकेट खेला. छह ओवर के बाद, हमें लगा कि अगर बांग्लादेश ने 2-3 ओवर के लिए विकेट नहीं गंवाए होते, तो वे मैच जीत जाते. कुल मिलाकर, बांग्लादेश द्वारा दिखाई गई लड़ाई शानदार थी.''

Shahid Afridi bcci icc T20 World Cup 2022